ICC Rankings: 50 साल का गेंदबाज भी टेस्ट में रह चुका है नंबर वन, सबसे ज्यादा उम्र में पहला स्थान हासिल करने में 5वें नंबर पर एंडरसन
ICC Test Rankings: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 50 साल 10 महीने की उम्र के गेंदबाज़ ब्रेटआयरनमोंगर नबंर वन पर रहे चुके हैं. एंडरसन इस लिस्ट में पांचवें गेंदबाज़ बने हैं.
ICC Test Rankings, Oldest Bowler: इंग्लैंड के तेज़ गेदंबाज़ जेम्स एंडरसन ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन की पोज़ीशन हासिल की है. एंडरसन ने भारतीय स्पिनर आर अश्विन को पछाड़ते हुए इस रैंक पर कब्ज़ा किया. एंडरसन ने 40 साल 6 महीने की उम्र में टेस्ट रैंकिंग में अव्वल नंबर की पोज़ीशन हासिल की है. टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाज़ के रूप में सबसे अधिक उम्र में आईसीसी नंबर वन बनने के मामले में एंडरसन पांचवें नंबर पर आ गए हैं. आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक उम्र वाले गेंदबाज़, जो आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन रहे हैं.
1 ब्रेट आयरनमोंगर (उम्र 50 साल 10 महीने)
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 50 साल 10 महीने की उम्र का गेंदबाज़ भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग एक नंबर पर रहे चुका है. यह कारनामा ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व लेफ्ट ऑर्म स्पिनर ब्रेट आयरनमोंगर ने किया था. आयरनमोंगर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन रहने वाले सबसे अधिक उम्र के गेंदबाज़ बने. उन्होंने यह स्थान पोज़ीशन, 1933 में हासिल किया था.
2 क्लैरी ग्रिमेट (उम्र 44 साल 2 महीने)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर क्लैरी ग्रिमेट 44 साल 2 महीने की उम्र में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के नंबर वन गेंदबाज़ बने थे. क्लैरी ने फरवरी, 1936 में यह उपलब्धि हासिल की थी. क्लैरी सबसे ज़्यादा उम्र वाले आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनने वाले दूसरे गेंदबाज़ थे.
3 टिच फ्रीमैन 41 (उम्र साल 2 महीने)
इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज़ टिच फ्रीमैन 41 साल 4 महीने की उम्र में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज़ बने थे. टिच फ्रीमैन ने जुलाई 1929 में यह खास उपलब्धि अपने नाम की थी. टिच फ्रीमैन सबसे ज़्यादा उम्र वाले आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनने वाले तीसरे गेंदबाज़ थे.
4 सिडनी बार्नेस (उम्र 40 साल 9 महीने)
इंग्लैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ सिडनी बार्नेस फरवरी 1914 में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वने थे. उस वक़्त सिडनी बार्नेस की उम्र 40 साल 9 महीने की थी.
5 जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन हाल ही में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर गेंदबाज़ बने हैं. एंडरसन ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के बाद यह उपलब्धि हासिल की. एंडरसन ने भी बाकी कई गेंदबाज़ों की तरह फरवरी में यह मुकाम हासिल किया.
ये भी पढ़ें...
19 साल पहले आज ही के दिन शोएब अख्तर ने फेंकी थी सबसे तेज गेंद, इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था कीर्तिमान