T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) शुरू होने में अब महज़ 6 दिन बाकी हैं. जैसे-जैसे दिन करीब आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे फैंस के अंदर इस इवेंट को लेकर उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. क्रिकेट के इस महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए सभी देशों ने अपनी-अपनी टीमों का चयन कर लिया है. वहीं कई टीमों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
क्रिकेट हो या कोई और खेल आपको हर टीम में अनुभवी खिलाड़ी ज़रूर दिखाई देंगे. टीमें कुछ खिलाड़ियों को उनके अनुभव को देखते हुए उनकी उम्र को नज़रअंदाज़ कर देती हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको टी20 विश्व कप 2022 में खेलते हुए दिखाई देंगे.
1 दिनेश कार्तिक (37 साल, 131 दिन)
इस लिस्ट में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) सबसे पहले नंबर पर आते हैं. बीते करीब एक साल में दिनेश कार्तिक ने जो खेल दिखाया है, वो उनकी उम्र पर कहीं से सूट नहीं करता. आईपीएल 2022 में अच्छा परफॉर्म करके टीम इंडिया में वापस जगह बनाने वाले कार्तिक फिलहाल टीम के फिनिशर बने हुए हैं. कार्तिक ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 26 टेस्ट मैच, 94 वनडे और 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 146 से ज़्यादा का रहा है.
2 मोहम्मद नबी (37 साल, 282 दिन)
अफगानिस्तान के मौजूदा कप्तान मोहम्मद नबी सूची के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है. 37 साल के नबी हाल ही में खेले गए एशिया कप 2022 में भी टीम की कमान संभालते हुए दिखाई दिए थे. अब एक बार फिर उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी गई है. उन्होंने अब तक अपनी टीम के लिए कुल 3 टेस्ट, 133 वनडे और 101 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
3 डेविड वॉर्नर (36 साल)
बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. 36 साल के वॉर्नर मैदान पर उतरते वक़्त अपनी उम्र को भुला देते हैं. वॉर्नर ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 96 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.53 की औसत से 7817 रन बनाए हैं. वहीं, 138 वनडे खेलते हुए उन्होंने 44.27 की औसत से 5799 रन बनाए हैं. इसके अलावा 94 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 142.59 के स्ट्राइक रेट से 2846 रन बनाए हैं.
4 मार्टिन गप्टिल (36 साल)
न्यूज़ीलैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल जब भी क्रीज़ पर आते हैं तो अलग ही रंग में दिखाई देते हैं. उनका बल्लेबाज़ी करने का अंदाज़ उनकी उम्र को जस्टिफाई नहीं करता है. 36 साल के गप्टिल लंबे-लंबे छक्के लगाने माहिर हैं. गप्टिल ने न्यूज़ीलैंड के लिए अब तक कुल 47 टेस्ट मैच, 198 वनडे और 121 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टी20 इंटरनेशनल में गप्टिल अब तक कुल दो शतक लगा चुके हैं. वहीं, 121 टी20 आई में उन्होंने 172 छक्के जड़े हैं.
ये भी पढ़ें:
NZ vs PAK Tri-Series: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 130 रनों पर रोका, बाबर-रिजवान समेत सभी दिग्गज फ्लॉप