Ollie Pope Century: इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओली पोप ने शानदार शतक बनाया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर ओली पोप 208 गेंदों पर 148 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके जड़े हैं. वहीं, यह भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैचों में किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैचों में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक हैं. एलिस्टर कुक ने 2012 में 176 रनों की पारी खेली थी. भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट अहमदाबाद में खेला गया था.
भारतीय सरजमीं पर सबसे बेहतरीन शतक!
वहीं, क्रिकेट दिग्गजों का कहना है कि भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में ओली पोप ने जो शतक बनाया, यह किसी भी विदेशी बल्लेबाज का भारतीय सरजमीं पर सबसे बेहतरीन शतक है. दरअसल, हैदराबाद की पिच पर स्पिनर बल्लेबाजों के लिए लगातार चुनौती बने हुए हैं. खासकर, रवि अश्विन के अलावा रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल अंग्रेज बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बने हुए हैं. लेकिन इसके बावजूद ओली पोप ने शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस युवा बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाए.
लगातार अंग्रेज बल्लेबाज पवैलियन लौटते रहे, लेकिन ओली पोप...
हालांकि, एक छोड़ से लगातार अंग्रेज बल्लेबाज पवैलियन लौटते रहे, लेकिन ओली पोप ने दूसरे छोड़ को संभाले रखा. ओली पोप ने बेन फोक्स के साथ शानदार पार्टनरशिप की. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 317 रन है. इस वक्त ओली पोप और रेहान अहमद क्रीज पर हैं. दोनों के बीच 41 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. जबकि इंग्लैंड की बढ़त 126 रनों की हो गई है. अब भारत के लिए रवि अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट झटके हैं. अक्षर पटेल और रवीन्द्र जडेजा को 1-1 कामयाबी मिली है.
ये भी पढ़ें-