IND vs ENG: ओली पोप ने भारत के खिलाफ जड़ा शानदार शतक, क्या अब इंग्लैंड मैच में कर लेगी वापसी?
Ollie Pope: इंग्लैंड के ओली पोप ने उस वक़्त शतक लगाया, जब मुकाबले में उनकी टीम बिल्कुल बैकफुट पर जा चुकी थी. अब सवाल ये है कि यहां से इंग्लैंड वापसी कर पाएगी या नहीं.
Ollie Pope Hundred: इंग्लैंड के लिए ओली पोप किसी राहत से कम साबित नहीं हुए हैं. ओली पोप ने उस वक़्त शतक लगाया, जब इंग्लैंड मुकाबले से लगभग बाहर हो चुकी थी. भारत के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पोप के शतक की मदद से खुद को फिर मुकाबले में लाकर खड़ा किया है.
पोप के शतक की मदद से इंग्लैंड लीड हासिल करने में कामयाब हुई. भारत ने अपनी पहली पारी के बाद 190 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. 190 रनों से पीछे इंग्लैंड को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन उनके विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और उन्होंने 163 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे.
नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरे ओली पोप एक एंड पर खड़े रहे और उन्होंने इंग्लैंड को मुश्किल से निकाला. नंबर सात पर उतरे बेन फोक्स ने पोप का काफी देर साथ निभाया और दोनों ने छठे विकेट के लिए 112 (183 गेंद) रन जोड़े, जिससे दूसरी पारी में बैटिंग कर रही इंग्लैंड को काफी मज़बूती मिली. हालांकि फोक्स 2 चौकों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन पोप अभी भी क्रीज़ पर टिके हुए हैं. पोप मुकाबले में इंग्लैंड की वापसी का पूरा इंतज़ाम कर रहे हैं.
इंग्लैंड ने मुकाबले में कर ली वापसी?
आज मैच का तीसरा दिन है और तीसरा सेशन जारी है, जो कुछ ही देर में खत्म होने वाला है. इस खबर को लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट गंवा दिए हैं. ऐसे में अगर इंग्लैंड आज पूरा दिन निकलाकर और कल कुछ अच्छी बैटिंग कर भारत को अच्छा टारगेट दे दती है, तो ज़ाहिर तौर पर इसे इंग्लैंड की वापसी ही कहा जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि इग्लैंड की दूसरी पारी कहां तक जा पाती है और भारत को कितने रनों का लक्ष्य मिलता है.
ये भी पढ़ें...
IND vs ENG: रवि अश्विन के सामने घुटने टेकते रहे हैं बेन स्टोक्स! आंकड़ें देख नहीं होगा यकीन