Ollie Pope Record: शुक्रवार का दिन अंग्रेज बल्लेबाज ओली पोप के लिए बेहद खास रहा. ओली पोप ने 103 रनों की नॉटआउट इनिंग खेली. वहीं, इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने पर 3 विकेट पर 221 रनों का स्कोर बनाया. बहरहाल, ओली पोप के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इस अंग्रेज बल्लेबाज ने वह कारनामा कर दिखाया जो टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में डॉन ब्रैडमैन और सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े-बड़े बल्लेबाज नहीं कर सके.


टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा


अब तक ओली पोप टेस्ट फॉर्मेट में 7 बार शतक का आंकड़ा छू चूके हैं. इस बार उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाया. लेकिन क्या आप जानते हैं ओली पोप के सारे शतक अलग-अलग देशों के खिलाफ आए हैं? ओली पोप ने अपने करियर के 7 शतक 7 अलग-अलग देशों के खिलाफ बनाए हैं. यह अपने आप में रिकॉर्ड है. टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है. आज तक किसी बल्लेबाज ने यह कारनामा नहीं किया है. डॉन ब्रैडमैन और सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े-बड़े बल्लेबाज यह कारनामा नहीं कर सके. लेकिन ओली पोप ने कर दिखाया.


अब तक इंग्लैंड-श्रीलंका टेस्ट में क्या-क्या हुआ?


बताते चलें कि इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इस वक्त इंग्लैंड 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. वहीं, अब तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक अंग्रेजों का स्कोर 3 विकेट पर 221 रन है. इंग्लैंड के लिए ओली पोप शतक बनाकर नॉटआउट हैं. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि ओली पोप और इंग्लैंड रनों का आंकड़ा कहां तक पहुंचा पाते हैं? इंग्लैंड टीम टेस्ट जीतकर श्रीलंका का सूपड़ा साफ करना चाहेगी.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: द्रविड़ के आते ही राजस्थान रॉयल्स ने बना लिया है गेम प्लान, कुमार संगकारा ने दिया संकेत


Paralympic 2024: चीन का दबदबा बरकरार', भारत का बेस्ट लेकिन मेडल टैली में काफी पीछे, जानें ताजा हाल