VIDEO: Ollie Robinson ने फेंकी साल की सबसे खतरनाक गेंद, देखें नॉटिंघमशायर के बल्लेबाज ने कैसे गंवाया विकेट
Ollie Robinson Video: नॉटिंघमशायर की पारी के दौरान ऑली रॉबिंसन एक बेहद खरतरनाक गेंद फेंकी, जिस पर बेन स्लेटर अपना विकेट गंवा बैठे. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Ollie Robinson Video Nottinghamshire vs Sussex County Championship Division Two 2022: काउंटी चैम्पियनशिप डिविजन टू 2022 में नॉटिंघमशायर और ससेक्स के मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ससेक्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं. जबकि इससे पहले नॉटिंघमशायर ने पहली पारी में 240 रन बनाए. नॉटिंघमशायर की पारी के दौरान ऑली रॉबिंसन एक बेहद खरतरनाक गेंद फेंकी, जिस पर बेन स्लेटर अपना विकेट गंवा बैठे. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
नॉटिंघमशायर के लिए बेन स्लेटर और हसीब हमीद ओपनिंग करने आए. हसीब महज 5 रन बनाकर चलते बने. उन्हें रॉबिंसन ने बोल्ड किया. इसके बाद रॉबिंसन ने 31वें ओवर की चौथी गेंद इतनी खतरनाक फेंकी कि स्लेटर समझ ही नहीं पाए और अपना विकेट गंवा बैठे. वे भी बोल्ड हुए. उनके आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे फैन्स सोशल मीडिया पर साल की सबसे बेहतरीन गेंद करार दे रहे हैं.
गौरतलब है कि नॉटिंघमशायर ने ऑल आउट होने तक पहली पारी में 240 रन बनाए. इस दौरान स्लेटर ने 108 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए. उनकी इस पारी में 8 चौके और एक छक्का शामिल रहा. जबकि कप्तान स्टीवन मुलानी ने 109 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन बनाए. उनकी इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
This delivery from Ollie Robinson. 👏 pic.twitter.com/6Gt7l7Lhz0
— Sussex Cricket (@SussexCCC) July 26, 2022
यह भी पढ़ें : SL vs PAK 2nd Test: Dimuth Karunaratne के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले छठे श्रीलंकाई खिलाड़ी
IND vs WI T20: KL Rahul कोरोना पॉजिटिव, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से हो सकते हैं बाहर