इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन को बड़ी राहत मिली है. ओली रॉबिंसन पर पिछले महीने उनके पुराने नस्लीय ट्विट्स को लेकर प्रतिबंध लगाया था. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अब ओली रॉबिंसन को खेलने की मंजूरी दे दी है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को इसकी पुष्टि की. 


ईसीबी ने कहा कि रॉबिंसन से जुड़े मामले पर फैसला ले लिया गया है. ईसीबी ने बयान जारी कर कहा, "क्रिकेट अनुशासन आयोग ने रॉबिंसन पर लगे दो आरोपों के संबंध में अपने निर्णय की घोषणा की."


रॉबिंसन को ईसीबी के निर्देशों 3.3 और 3.4 के उल्लंघन का दोषी पाया गया. बोर्ड ने कहा, "रॉबिंसन ने ईसीबी के निर्देशों 3.3 और 3.4 के उल्लंघन के आरोप स्वीकार्य किए थे. उनके ट्विट्स 2012 से 2014 के बीच थे जब उनकी उम्र 18 और 20 वर्ष की थी. ये ट्वीट दो जून 2021 को सामने आए जब वह इंग्लैंड के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे."


रॉबिंसन का बैन हो चुका है खत्म


ईसीबी ने 30 जून को सुनवाई की जिसमें उनपर आठ मैचों का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया. बयान में कहा, "30 जून की सुनवाई के बाद आयोग ने यह फैसला किया कि रॉबिंसन को आठ मैचों के लिए निलंबित किया जाए जिसमें से पांच दो साल के लिए निलंबित होंगे."


रॉबिंसन को हालांकि अब क्रिकेट खेलने की इजाजत मिल गई है. बोर्ड ने कहा, "वह पहले ही तीन मैच से बाहर रह चुके हैं. अब वह तत्काल प्रभाव से क्रिकेट खेलने के लिए स्वत्रंत हैं."


रॉबिंसन को अपने ट्विट्स को लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. रॉबिंसन ने हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में कमाल का परफॉर्मेंस दिया था. रॉबिंसन अपने पहले मैच में सात विकेट लेने में कामयाब रहे थे. इंडिया के खिलाफ अगस्त-सितंबर में खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रॉबिंसन का चयन लगभग तय है.


मिताली राज ने रचा इतिहास, महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं