ENG Vs SA: इंग्लैंड की टीम में ओली रॉबिन्सन की वापसी तय, क्रिस वोक्स भी फिट हुए
ENG Vs SA: ओली रॉबिन्सन और क्रिस वोक्स चोटिल होने की वजह से फिलहाल इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी तय है.
England Vs South Africa: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच अगस्त में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन की टीम में वापसी होनी तय मानी जा रही है. इसके साथ ही तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भी जल्द ही इंग्लैंड की टीम में वापसी कर सकते हैं.
28 साल के रॉबिन्सन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में चोट के कारण मैच से बाहर हो गए थे. रॉबिन्सन ने आखिरी बार एशेज में एक अंतर्राष्ट्रीय मैच में भाग लिया था, जिसके बाद वह कैरेबियाई दौरे से चूक गए थे. चोट और कुछ समस्या के कारण रॉबिन्सन वापसी के लिए केवल दो काउंटी चैम्पियनशिप मैचों में खेल पाए थे.
डेली मेल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वह चोट से उभर रहे हैं और रॉबिन्सन 19 जुलाई को मिडिलसेक्स के खिलाफ डिवीजन टू फिक्स्चर को प्रतिस्पर्धी वापसी कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उनका टीम में चयन तय माना जा रहा है.
वोक्स की वापसी तय
रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑलराउंडर क्रिस वोक्स भी जुलाई में सीमित ओवरों के मुकाबलों को देखते हुए टीम में वापसी कर रहे हैं. वेस्टइंडीज में तीन टेस्ट मैचों की स्थिरता के दौरान उनके घुटने में चोट लगने के कारण वोक्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला से बाहर कर दिया गया था.
33 वर्षीय गेंदबाज का अंग्रेजी परिस्थितियों में शानदार टेस्ट रिकॉर्ड है और उन्होंने 25 मैचों में 22.63 रन पर 94 विकेट लिए हैं. वह इस हफ्ते वारविकशायर के लिए खेलेंगे. वोक्स का चयन भी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए हो सकता है.
Rohit Sharma Health Update: अभी तक कोविड-19 पॉजिटिव हैं रोहित शर्मा, बेटी समायरा ने दिया हेल्थ अपडेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)