IND Vs ENG: इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में बदलाव कंफर्म, धाकड़ तेज गेंदबाज की होगी एंट्री
IND Vs ENG: इंग्लैंड अभी तक तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरता आया है. लेकिन तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की यह रणनीति बदल जाएगी.
![IND Vs ENG: इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में बदलाव कंफर्म, धाकड़ तेज गेंदबाज की होगी एंट्री ollie robinson set to be included in England's playing 11 for the 3rd test against India IND Vs ENG: इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में बदलाव कंफर्म, धाकड़ तेज गेंदबाज की होगी एंट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/1375425b648f9cd9b1d21697e75fb4561707826748824127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND Vs ENG: भारत के खिलाफ 15 फरवरी से राजकोट में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में बदलाव होना तय है. इंग्लैंड सीरीज में पहली बार दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है. जेम्स एंडरसन का खेलना कंफर्म है. इसके अलावा इंग्लैंड पहली बार इस सीरीज में तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन को भी प्लेइंग 11 का हिस्सा बना सकता है. हालांकि रॉबिंसन के खेलने की स्थिति में स्पिनर रेहान को बाहर बैठना पड़ सकता है. इंग्लैंड के नंबर एक स्पिनर जैक लीच चोटिल होने की वजह से पहले ही आखिरी तीन मैचों से बाहर हो चुके हैं.
भारत के खिलाफ अभी तक इंग्लैंड की टीम ने चौंकाने वाला पहला लेते हुए सिर्फ एक तेज गेंदबाज को ही प्लेइंग 11 में रखा है. इंग्लैंड अब इस रणनीति को बदलने पर विचार कर रहा है. तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से टॉम हार्टले और शोएब बशीर का खेलना तय है. इनके अलावा एंडरसन और रॉबिंसन प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे. तीसरे स्पिन गेंदबाज की भूमिका जो रूट निभाएंगे. रूट अभी तक इस सीरीज में बतौर गेंदबाज काफी कामयाब भी रहे हैं. हालांकि मार्क वुड को एक बार फिर से प्लेइंग 11 से बाहर ही बैठना पड़ सकता है.
पिच की भूमिका भी अहम होगी
इंग्लैंड के तीन स्पिनर्स के साथ नहीं उतरने की एक और वजह पिच भी है. राजकोट की पिच के रैंक टर्नर नहीं होने के कयास लगाए जा रहा हैं. राजकोट की पिच ऐसी होगी जहां पर स्पिनर्स के अलावा बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को भी फायदा मिलेगा. इसी वजह से चलते इंग्लैंड तीन की बजाए दो स्पिनर्स के साथ ही मैदान पर उतर सकती है. इंग्लैंड के पास फिलहाल स्पिनर्स में ज्यादा विकल्प भी मौजूद नहीं है. जैक लीच के बाहर होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया गया. वहीं रेहान वीजा विवाद में फंसते हुए नज़र आ रहे हैं. रेहान को तीसरे टेस्ट में खेलने की अनुमति मिलेगी या नहीं इस पर भी तस्वीर साफ होना बाकी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)