ICC Cricket World Cup League: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग टू 2023-2027 का आयोजन हो रहा है. इसमें नामीबिया और ओमान के बीच बुधवार को मैच खेला गया. ओमान ने रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट जीत दर्ज की. इस मुकाबले में ओमान के लिए बिलाल खान ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह समेत तमाम दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. बिलाल सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं.
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड नेपाल के गेंदबाज संदीप लामिछाने के नाम पर है. उन्होंने 42 मैचों में 100 विकेट लिए थे. वहीं अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 44 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. बिलाल खान तीसरे नंबर पर आ गए हैं. बिलाल ने 49 मैचों में 100 वनडे विकेट लिए हैं. शाहीन अफरीदी चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 51 मैचों में 100 विकेट लिए हैं.
बिलाल तेज गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. इस मामले में बुमराह और शाहीन समेत कई गेंदबाज पीछे छूट गए हैं. बिलाल ने नामीबिया के खिलाफ 10 ओवरों में 50 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने 1 मेडन ओवर भी निकाला.
अगर ओमान के गेंदबाज बिलाल खान का अब तक करियर देखें तो अच्छा रहा है. उन्होंने 49 मैचों में 101 विकेट लिए हैं. इस दौरान एक मैच में 31 रन देकर 5 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. बिलाल ने 78 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 110 विकेट लिए हैं. बिलाल का इस फॉर्मेट में 19 रन देकर 4 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
बता दें कि ओमान और नामीबिया के बीच खेला गया मुकाबला रोमांचक रहा. नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 196 रन बनाए. इसके जवाब में ओमान ने 49.1 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: श्रीलंकाई टीम में घातक गेंदबाज की एंट्री, भारत के खिलाफ खेलेंगे असिथा फर्नांडो