AUS vs OMAN: 'ना अच्छी तकनीक और ना...', ओमान के कप्तान की खुली चुनौती; दे डाला कंगारुओं को अल्टीमेटम
AUS vs OMAN: ऑस्ट्रेलियाई टीम को ओमान के खिलाफ मैच से पहले ही चेतावनी मिल गई है. ओमान के कप्तान ने यहां तक कि विपक्षी टीम की तकनीक पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
![AUS vs OMAN: 'ना अच्छी तकनीक और ना...', ओमान के कप्तान की खुली चुनौती; दे डाला कंगारुओं को अल्टीमेटम oman captain aqib illyas says australia have poor technique with not having steve smith marnus labushcagne t20 world cup 2024 aus vs oman AUS vs OMAN: 'ना अच्छी तकनीक और ना...', ओमान के कप्तान की खुली चुनौती; दे डाला कंगारुओं को अल्टीमेटम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/e87ea67c42e77b569c269571ab9d2bf01717583369389975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AUS vs OMAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया और ओमान का मैच भारतीय समयानुसार 6 जून को देर रात 12:30 बजे से शुरू होगा. ग्रुप बी में ओमान अपना दूसरा मैच खेल रही होगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में पहली बार मैदान पर उतर रही होगी. दूसरी ओर ओमान के कप्तान वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला हारने के बाद भी आत्मविश्वास से भरे दिख रहे हैं. कप्तान आकिब इलियास ने मैच शुरू होने से पहले ही कंगारू टीम को चेतावनी दे डाली है. उनका मानना है कि पिच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी स्टाइल के अनुरूप नहीं रहेगी और ना ही उनके पास अच्छी तकनीक वाले बल्लेबाज हैं.
ऑस्ट्रेलिया को मिली चेतावनी
ओमान के कप्तान आकिब इलियास ने कहा, "इस मैदान पर आखिरी मैच को देखें तो उसमें गेंद टर्न हो रही थी और नीची भी रह रही थी. पहले इस टीम के पास स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे अच्छी तकनीक वाले बल्लेबाज थे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अब उनके पास अच्छी तकनीक वाले बल्लेबाज हैं. वे सभी बड़े हिट लगाने के लिए देखते हैं. हर कोई छक्के लगाने की कोशिश करता है, लेकिन समय हर रोज बदलता है और अगर पिच पहले मुकाबले की तरह रही तो ये उनके लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है. पापुआ न्यू गिनी और वेस्टइंडीज के मैच में देखा गया कि 130 रन चेज़ करना भी बहुत मुश्किल काम प्रतीत हो रहा था, जबकि वेस्टइंडीज के अंदर बड़े-बड़े हिट लगाने वाले बल्लेबाजों की भरमार है."
'निडर होकर खेलना होगा...'
आकिब इलियास का मानना है कि उनके पास अच्छे स्पिनर्स हैं और एक स्लो पिच पर उन्हें केवल निडर होकर खेलने की जरूरत है और गेंद को सही टप्पे पर रखना होगा. ये सब टप्पे पर निर्भर करता है क्योंकि गेंद नहीं जानती कि उसके सामने बड़े हिट लगाने वाला बल्लेबाज है या तकनीक से खेलने वाला. इलियास ने कहा कि अगर गेंद को टर्न मिला और वह नीची रही तो बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाएगा.
पहला मैच हार चुकी है ओमान
ओमान का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहला मैच नमीबिया से हुआ था. दोनों टीमों ने निर्धारित 20 ओवरों में 109 रन बनाए, जिसके कारण परिणाम के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया. सुपर ओवर में डेविड वीजे ने पहले बल्ले से कमाल किया और उसके बाद गेंदबाजी में भी कहर बरपाते हुए नमीबिया को रोमांचक जीत दिलाई थी.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)