T20 World Cup 2024: विश्व कप का आगाज हो चुका है, जिसमें 20 अलग-अलग देशों की टीम भाग ले रही हैं. इन्हीं टीमों में एक नाम ओमान का भी है, जिसने एशियाई क्वालिफायर्स में जीत दर्ज करने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई किया था. इस टीम की कप्तानी अकीब इलियास के हाथों में सौंपी गई है, जिनसे जुड़ी एक भावुक कहानी है जो क्रिकेट प्रेमियों को गमगीन कर सकती है. दरअसल इलियास का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन जब वो केवल 6 महीने के थे तब उनका परिवार ओमान शिफ्ट हो गया था. बहुत कम लोग जानते हैं कि इलियास के जीवन में कैंसर भी दस्तक दे चुका है.


कैंसर ने दी दस्तक


अकीब इलियास को साल 2021 में अपने कैंसर के बारे में पता चला था. दरअसल वो एक मैच की ट्रेनिंग कर रहे थे तभी उन्हें अपने टखने में तीखा दर्द महसूस हुआ. टीम के फिजियोथेरेपिस्ट को टखने पर सूजन महसूस हुई और इलियास को तुरंत अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी. एक्स-रे और सीटी-स्कैन की जांच होने के बाद डॉक्टरों ने इलियास को बताया कि उनकी हड्डी में ट्यूमर हो सकता है. ओमान के मौजूदा कप्तान, इलियास कैंसर की खबर सुनकर सन्न रह गए थे. उस समय उनके माता-पिता पाकिस्तान में थे, लेकिन छोटे भाई अदनान इलियास उन्हीं के साथ मौजूद थे. कैंसर की खबर सुनकर अकीब रोने लगे थे.


क्रिकेट छोड़ने का बना लिया था मन


कुछ समय पहले एक मीडिया इंटरव्यू में अकीब इलियास ने बताया कि उन्होंने ओमान क्रिकेट टीम के कोच दुलीप मेंडिस को मैसेज किया कि वो क्रिकेट छोड़ने का मन बना चुके हैं. कैंसर के कारण उनके मन में अलग-अलग तरह के ख्याल आ रहे थे. अकीब रोने लगे थे और अपने छोटे भाई को कुछ नहीं बता चाहते थे, लेकिन रोते हुए उन्होंने अदनान को अपने कैंसर होने की बात बताई. अकीब के एक दोस्त ने उन्हें कैंसर के 2 रूप के बारे में बताया, तब जाकर उनके दिल को शांति मिली थी.


एक साल बाद दोबारा क्रिकेट खेलना शुरू किया


अकीब इलियास की रिहैब प्रक्रिया बहुत धीमी रही, लेकिन उन्हें पूरी तरह ठीक होने में करीब एक साल लगा. आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद उन्होंने दोबारा क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ओमान की कप्तानी कर रहे हैं. बता दें कि ओमान को विश्व कप के ग्रुप सी में रखा गया है और टीम का पहला मैच भारतीय समयानुसार 3 जून को नमीबिया के खिलाफ होगा.


यह भी पढ़ें:


IND VS PAK: रोहित-अफरीदी से लेकर आमिर-विराट तक, भारत-पाक मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी जंग