Vivo की वजह से उमर अबदुल्ला ने IPL को निशाने पर लिया, बोले- टीवी तोड़ने वालों को यही दिन देखना था
बायकॉट चाइना अभियान के बीच बीसीसीआई के सामने वीवो को टाइटल स्पॉन्सर से हटाने की मांग हो रही थी.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अबदुल्ला ने वीवो को आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर बरकरार रखने के लिए बीसीसीआई को निशाने पर लिया है. उमर अबदुल्ला का कहना है कि जब देशभर में चीन के प्रोडक्ट्स का बायकॉट हो रहा है तब चीन की कंपनी आईपीएल के स्पॉन्सर बनी रहने में कामयाब रही. बता दें कि चीन के साथ चल रहे विवाद की वजह से वीवो को टाइटल स्पॉन्सर से हटाने की मांग पिछले दो महीने से उठ रही थी.
उमर अबदुल्ला ने ट्वीट कर कहा, चीन की स्मार्टफोन कंपनी आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर बनी हुई है, जबकि लोगों से कहा जा रहा है कि चीन के उत्पादों का बायकॉट करें. चीन को हमारे पर सवाल करने का मौका मिल गया है. हमें समझ ही नहीं आ रहा है कि चीन से आने वाले पैसे, स्पॉन्सरशिप को कैसे मैनेज करें.
रविवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में वीवो को लीग के टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर बरकरार रखा गया. बीसीसीआई का कहना है कि कानून की वजह से इस वक्त वीवो को हटाना सही नहीं है. वीवो टाइटल से हटाए जाने पर बीसीसीआई के सामने हर्जाने के तौर पर पैसे की मांग कर सकता है.
उमर अबदुल्ला ने अपने ट्वीट में उन लोगों का जिक्र भी किया जिन्होंने बायकॉट चाइना के नाम पर अपने टीवी तोड़ दिए थे. उन्होंने कहा, 'मुझे उन लोगों के लिए बुरा लग रहा है जिन्होंने अपनी टीवी को तोड़ दिया था. चीन का बायकॉट करने वाले लोगों को यही दिन देखना बाकी था.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा.
IPL 2020: चीन के साथ विवाद के बावजूद वीवो बना रहेगा लीग का टाइटल स्पॉन्सर