India Tour Of South Africa 2021: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने गुरुवार को दो से पांच दिसंबर के बीच होने वाले तीनों डिवीजन-दो के चार दिवसीय मैचों को स्थगित कर दिया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि कुछ खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट कराया गया, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 


पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट की खोज के बाद से यह पहला मैच है जो रद्द किया गया है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच दूसरे और तीसरे वनडे मैचों को कोविड के कारण रद्द कर दिया था, जिनमें कई यूरोपीय संघ भी शामिल थे, जिन्होंने कोविड के कारण दक्षिणी अफ्रीका पर यात्रा प्रतिबंध लगाए थे.


सीएसए ने एक बयान में कहा, "प्रतियोगिता बायो-सिक्योर एनवायरनमेंट (बीएसई) में नहीं हो रही है और पिछले कुछ दिनों में टीम के आगमन से पहले खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट कराया गया था, जिनमें कुछ खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है."


बता दें कि भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़, तीन मैचों की वनडे सीरीज़ और चार मैचों की टी20 सीरीज़ खेलनी है. इस दौरे की शुरूआत 17 दिसंबर से होगी.


भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे का कार्यक्रम-


पहला टेस्ट: 17-21 दिसंबर: वांडरर्स, जोहानिसबर्ग


दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन


तीसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन


वनडे सीरीज़ के मैच-


पहला वनडे: 11 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल


दूसरा वनडे: 14 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन


तीसरा वनडे: 16 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन


टी20 सीरीज़ के मैच-


पहला टी20: 19 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन


दूसरा टी20: 21 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन


तीसरा टी20: 23 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल


चौथा टी20: 26 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल.