नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पांड्या ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ डाला.


पांड्या ने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए. इसके साथ ही पांड्या टेस्ट क्रिकेट के डेब्यू मैच में सबसे अधिक छक्का जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे से पहले डेब्यू मैच में 7 बल्लेबाजों ने दो छक्का लगाने का कारनाम किया है.


पांड्या के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण ही टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 600 रन के आंकड़े तक पहुंचने में कामयाब हो पाई. हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में एक ऑलराउंडर के तौर अपनी जगह बनाई है.


टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू से पहले पांड्या टीम इंडिया के लिए 17 वनडे और 19 टी-20 मैच खेल चुके हैं. वनडे में पांड्या ने 135.04 के स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए हैं जबकि टी-20 में 133.33 की स्टाइक से 100 रन बनाए. गेंदबाजी की बात की जाए तो पांड्या ने वनडे में अबतक 19 और टी-20 में 15 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.