नई दिल्ली: भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज 31 साल के हो गए हैं. विराट कोहली अपना 31वां बर्थडे पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भूटान में सेलिब्रेट कर रहे हैं. बर्थडे के मौके पर विराट कोहली ने 15 साल पहले के 'चीकू' के नाम एक खत लिखा है. दरअसल विराट कोहली को उनके परिवार के सदस्य और नजदीकी दोस्त चीकू के नाम से ही बुलाते हैं.


विराट ने इस खत में सभी चीजों को लेकर अपने दिल की बात बयां की है. उन्होंने लिखा, ''विराट तुम्हारे लिए जिंदगी में बहुत सारे बड़े मौके हैं. लेकिन तुम्हारे रास्ते में रहने वाले हर मौके के लिए तैयार रहना होगा. जब भी मौका मिले उसे हाथ से जाने मत दो.''


विराट कोहली ने आगे लिखा, ''हर कोई जिंदगी में फेल होता है. लेकिन हमें खुद से वादा करना चाहिए कि फेल होने के बाद हम दोबारा से खड़ा होना नहीं भूलेंगे. अगर पहली बार में नहीं उठ पाए तो अगली बार उठने के लिए कोशिश करते रहेंगे.''





कोहली ने लिखा है कि तुम्हें बहुत सारे लोगों से प्यार मिलेगा, पर कुछ लोग तुम्हें ना जानने पर भी नफरत करेंगे. ''ऐसी बातों की परवाह नहीं करनी है और जिंदगी में आगे बढ़ते जाना है.'' विराट कोहली ने अपने खत में परिवार के प्रति प्यार रखने की बात भी कही है. उन्होंने कहा, ''सिर्फ आपका परिवार ही आपको बिना किसी शर्त के प्यार करता है. उन्हें प्यार किया जाना चाहिए और जितना ज्यादा हो सके उतना समय उनके साथ गुजारें.''


भूटान के एक गांव में विराट-अनुष्का को एक परिवार ने समझ लिया टूरिस्ट, बिना पहचाने की खातिरदारी


विराट ने लिखा, ''पापा को बताओ तुम उनसे कितना प्यार करते हो. आज बताओ और कल भी, उन्हें बताते रहो.'' बता दें कि विराट कोहली जब 18 साल के थे तब उनके पिता का निधन हो गया था. विराट कोहली ने अपने पिता के निधन के एक दिन बाद दिल्ली के लिए रणजी मैच खेलते हुए 90 रन की पारी खेली.


Birthday: भूटान की हसीन वादियों में पत्नी अनुष्का के साथ जन्मदिन मना रहे हैं कोहली, शेयर की तस्वीर