Rahul Dravid On Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. अब भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर बड़ा बयान दिया है. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की मानसिकता शानदार है और गेम की अच्छी समझ है. उन्होंने कहा कि जसप्रीत (Jasprit Bumrah) टीम को बेहतर जानते हैं, कप्तान के तौर पर यह बेहद जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि बॉलिंग चेंज और फील्ड चेंज वक्त के साथ बेहतर हो जाएगी.


'तेज गेंदबाज के लिए टीम की कप्तानी करना आसान काम नहीं'


राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए यह नया चैलेंज है. तेज गेंदबाज के लिए टीम की कप्तानी करना आसान काम नहीं है, क्योंकि उन्हें अपनी गेंदबाजी के बारे में भी सोचना होगा. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आगे कहा कि मैंने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से बात की, इस दौरान मैंने बुमराह (Jasprit Bumrah) से कहा कि एक बॉलर के तौर पर आपकी जरूरत ज्यादा है. साथ ही उन्होंने कप्तानी के सवाल पर कहा कि वक्त के साथ इसमें सुधार होता जाएगा.


'हम अपने मजबूत पक्ष पर काम कर रहे हैं'


भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि बहुत सारे लोग इंग्लैंड (England) के बैटिंग स्टाइल के बार में बात कर रहे हैं, लेकिन हम अपनी टीम पर काम कर रहे हैं. हमारी टीम में बढ़िया क्वालिटी बॉलर हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाजों (Indian Bowlers) ने तकरीबन सभी देशों में शानदार प्रदर्शन किया है, इसलिए मुझे लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बढ़िया मुकाबला देखने को मिलेगा. साथ ही भारतीय कोच (Indian Coach) ने कहा कि हम विपक्षी टीम पर फोकस करने के बजाय अपने मजबूत पक्ष पर काम कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG, 5th Test Live: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, शुभमन गिल 17 रन बनाकर हुए आउट


IND vs ENG 5th Test: बुमराह की जगह इस खिलाड़ी को कप्तान बनते देखना चाहते थे वसीम जाफर, दिया चौंकाने वाला बयान