Ravi Ashwin On T20 WC 2022: इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का खिताब जीता. इंग्लैंड ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराया. वहीं, भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. टीम इंडिया को सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया था. भारतीय टीम के सेमीफाइनल मैच में हारने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम पर काफी सवाल उठ, लेकिन अब भारतीय ऑफ स्पिनर और वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रवि अश्विन (Ravi Ashwin) ने बड़ा बयान दिया है.
'फैंस के भावनाओं को समझ सकता हूं'
रवि अश्विन ने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि हमारे फैंस काफी निराश हैं, हम इस हार के लिए कोई बहाना नहीं बना सकते. उन्होंने कहा कि सबको ये लगता है कि भारतीय टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी और वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी, मैं फैंस की भावनाओं का सम्मान करता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई बहाना फैंस के जख्मों पर मरहम नहीं लगा सकता है. यह हमारे लिए काफी निराशाजनक पल था, लेकिन हमें अब इससे आगे निकलना होगा.
'सेमीफाइनल तक पहुंचना किसी उपलब्धि से कम नहीं'
दरअसल, रवि अश्विन (Ravi Ashwin) का मानना है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची, ये किसी उपलब्धि से कम नहीं है. उन्होंने आगे स्वीकार किया कि महज फैंस ही नहीं, बल्कि भारतीय टीम के खिलाड़ी भी सेमीफाइनल हारने के बाद काफी निराश हैं. हमारी टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल स्टेज में हारी, यहां तक पहुंचना आसान काम नहीं है, सेमीफाइनल में पहुंचने को उपलब्धि के तौर पर देखा जाना चाहिए. भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा कि फैंस के लिहाज से कहूं तो यह काफी निराशाजनक है, क्योंकि हमारे फैंस टीम को जीतते देखना चाहते थे.
ये भी पढ़ें-