IND vs PAK: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार पर आया PCB चीफ रमीज राजा का बयान, जानिए क्या कहा
T20 World Cup 2022: रविवार को मेलबर्न में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. अब पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने पाकिस्तान की हार पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है.
![IND vs PAK: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार पर आया PCB चीफ रमीज राजा का बयान, जानिए क्या कहा On Pakistan defeat against India in T20 World Cup 2022 Ramiz Raja said that the game of cricket can be cruel and unfair at times IND vs PAK: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार पर आया PCB चीफ रमीज राजा का बयान, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/24/455e88abff89c7bc111668d2c396c3641666607573089428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ramiz Raja On IND vs PAK 2022: रविवार को मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप 2022 का मैच उतार-चढ़ाव से भरा रहा. हालांकि, भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम कर लिया. दरअसल, टीम इंडिया को आखिरी ओवर में मैच जीतने के लिए 16 रनों की दरकार थी. पाकिस्तान के लिए आखिरी ओवर करने आए मोहम्मद नवाज. मोहम्मद नवाज ने आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक को आउट किया. इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली को भी फ्री हिट पर आउट किया, लेकिन भारतीय टीम को जीत तक पहुंचने से नहीं रोक सके.
'आप कई मैचों में जीतते हैं, लेकिन कई बार...'
दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच विवादों से घिरा रहा. खासकर, पाकिस्तानी फैंस और पूर्व क्रिकेटरों के मुताबिक, मोहम्मद नवाज के आखिरी ओवर में जिस गेंद को अंपायर ने नॉ बॉल दिया, उस पर फैंस लगातार सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पीसीबी के चैयरमैन रमीज राजा की पाकिस्तान की प्रतिक्रिया आई है. रमीज राजा ने ट्विटर पर लिखा कि भारत-पाकिस्तान के बीच यह क्लासिक मैच था, दोनों टीमों ने शानदार खेला. उन्होंने लिखा कि आप कई मैचों में जीतते हैं, लेकिन कई बार हार का सामना करना पड़ता है.
A classic! You win some you lose some and as we all know this game can be cruel and unfair .#TeamPakistan couldn’t have given more with bat and ball. Very proud of the effort!
— Ramiz Raja (@iramizraja) October 23, 2022
'क्रिकेट का खेल कई बार क्रूर और अनफेयर हो सकता है'
रमीज राजा ने आगे लिखा कि क्रिकेट का खेल कई बार क्रूर और अनफेयर हो सकता है. पाकिस्तान के प्रदर्शन पर रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में इससे ज्यादा नहीं दे सकती थी. हमारे बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया वह काबिले-तारीफ है. वहीं, भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि यह शानदार मैच था. हमारे गेंदबाजों ने पहले 10 ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की, लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की शानदार बल्लेबाजी ने हमसे मैच छीन लिया.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK 2022: पाकिस्तान के खिलाफ खूब चलता है कोहली का बल्ला, देखें क्या कहते हैं आंकड़े
IND vs PAK 2022: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान बना व्यूवरशिप का नया रिकॉर्ड, एशिया कप का रिकॉर्ड टूटा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)