Hardik Pandya: टेस्ट क्रिकेट खेलने पर हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान, कहा- इस वक्त लिमिटेड ओवर क्रिकेट मेरी प्राथमिकता, लेकिन...
Hardik Pandya ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में बैट और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. इस ऑलराउंड परफॉरमेंस के लिए हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
Hardik Pandya On Test Cricket: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने शानदार प्रदर्शन किया. पांड्या ने इस मैच में बैट और गेंद दोनों से अपना दम दिखाया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मैन ऑफ द मैच चुना गया. अब हार्दिक पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में अपनी वापसी पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि इस वक्त मेरा पूरा फोकस लिमिटेड ओवर क्रिकेट पर है, लेकिन जब टेस्ट मैच का वक्त आएगा तो देखा जाएगा.
'फिलहाल मेरा फोकस महज टी20 और वनडे क्रिकेट पर है'
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि फिलहाल मेरा फोकस महज टी20 और वनडे क्रिकेट पर है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अब ज्यादा वक्त नहीं है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा इस फॉर्मेट में खेलना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में क्या होगा इस बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहा हूं. भविष्य में कौन सा फॉर्मेट खेलूंगा, यह सवाल फिलहाल मेरे जेहन में नहीं है.
'जब टेस्ट मैच खेलने का वक्त आएगा तो देखा जाएगा'
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि इस वक्त मेरी कोशिश है कि भारतीय टीम (Indian Team) के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेल सकूं. बहरहाल, अभी लिमिटेड ओवर सीजन चल रहा है और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) भी बहुत दूर नहीं है, इसलिए मेरा पूरा फोकस लिमिटेड ओवर क्रिकेट पर है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि इस वक्त जितना ज्यादा लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलूंगा, उतना बेहतर रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जब टेस्ट मैच (Test Match) खेलने का वक्त आएगा तो देखा जाएगा.
ये भी पढ़ें-