T20 World Cup Semifinal 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है. लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला ग्रुप स्टेज के मैचों में ज़्यादातर शांत दिखाई दिया. सिर्फ नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 53 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा वो लगातार बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. रोहित की खराब फॉर्म पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने तंज़ करते हुए कहा कि शायद वो सेमीफाइनल के लिए रन बचा रहे हैं.


नॉकआउट्स के लिए बचा रहे हैं रन


सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से रोहित शर्मा के बारे मे बात करते हुए कहा, “उम्मीद करते हैं कि रोहित शर्मा नॉकआउट्स के लिए रन बचा रहे हैं. वे बड़े मैच होने जा रहे हैं.” रोहित ने अब तक इस टी20 वर्ल्ड कप के पांच मैचों में महज़ 17.80 की औसत से कुल 89 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 109.87 का रहा है. भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर, गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेलेगी.


किस पारी में बनाए कितने रन


बतौर कप्तान रोहित शर्मा की ज़िम्मेदारी और बढ़ जाती है. हालांकि, एक बल्लेबाज़ के रूप में रोहित अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी नहीं निभा पा रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में उन्होंने 7 गेंदों में 4 रन बनाए थे. इसके बाद नीदलैंड्स के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 53 रनों की पारी खेली थी. वहीं अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए थे. इस मैच में उन्होंने 14 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली थी.


वहीं, सुपर-12 के आखिरी दो मैचों में भी रोहित का बल्ला खामोश रहा था. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 8 गेंदों में 2 रन और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में 13 गेंदों में 15 रन बनाए थे.


 


 


ये भी पढ़ें....


पहली बार ICC प्लेयर ऑफ द मंथ बनने पर विराट कोहली बोले- मुझे सपोर्ट करने के लिए...


FIFA World Cup 2022: नोरा फतेही से लेकर शकीरा और BTS के परफॉर्मेंस की चर्चा, जानें कब और कहां देखें ओपनिंग सेरेमनी