आज से इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के मैच में नज़र आएंगे इशांत
नई दिल्ली: लंबे समय से क्रिकेट मैदान से और चर्चाओं से बाहर चल रहे सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को लेकर खबर आई है. इशांत मैच अभ्यास की कमी की भरपायी करने के लिये इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच आज से शुरू होने वाले दलीप ट्राफी मैच में खेलेंगे.
इशांत को कुछ काउंटी मैच खेलने थे लेकिन पता चला है कि उनका किसी काउंटी के साथ पसंदीदा करार नहीं हो पाया.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हां, इशांत कानपुर पहुंच गए है. वह सुरेश रैना की अगुवाई वाले इंडिया ब्लू टीम से खेलेंगे. वह पिछले कुछ समय से मैच नहीं खेल पाए हैं और इसलिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उन्हें इस दलीप ट्राफी मैच में खेलने के निर्देश दिये.’’ दिलचस्प बात यह है कि इशांत पहली बार डे-नाइट में गुलाबी गेंद से प्रथम श्रेणी मैच खेलेंगे.
यह तेज गेंदबाज 14 मई को किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आईपीएल मैच खेलने के बाद एक भी आधिकारिक प्रतिस्पर्धी मैच में नहीं खेला है.