Scam: सचिन और धोनी के फर्जी दस्तावेजों के दम पर बनवाया क्रेडिट कार्ड, बैंक को लगाया 50 लाख रुपये से अधिक का चूना
Credit Card: पुलिस ने ऐसे 5 लोगों के गैंग से पर्दाफाश किया है जो धोनी और सचिन समेत कई मशहूर सेलेब्रिटीज के नाम पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर क्रेडिट कार्ड के जरिए लाखों का चूना लगा रहे थे.
Credit Card Scam: भारतीय क्रिकेट टीम के 2 महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी के फर्जी दस्तावेज के दम पर उनके नाम से क्रेडिट कार्ड बनवाकर बैंक को लाखों रुपए चूना लगा दिया है. दरअसल इस मामले से पर्दा उस समय उठा जब पूर्वी दिल्ली की साइबर सेल पुलिस ने 5 ऐसे जालसाजों के गैंग का भंडाफोड़ किया.
जालसाजों के इस गैंग ने सचिन और धोनी समेत अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ठा सहित 95 मशहूर सेलेब्रिटीज के दस्तावेजों के दम पर उनके नाम से फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाने के बाद बैंक से क्रेडिट कार्ड भी हासिल कर लिया. इसके बाद इन ठगों ने कम से कम 50 लाख रुपए की ठगी करने के साथ इनका सिबिल स्कोर भी खराब कर दिया.
इस मामले का पता पुलिस को उस समय लगा जब पुणे स्थित एक क्रेडिट कार्ड कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति प्रेम शेखावत ने इसकी शिकायत की और उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के दम पर सचिन तेंदुलकर, ऐश्वर्या राय और के नाम से क्रेडिट कार्ड बनवा लिया है.
अब तक करोड़ो रुपए का लगा चुके हैं चूना
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ जांच शुरू कर दी है जिसमें यह सामने आया है कि यह गैंग दिल्ली के साथ जयपुर से भी संचालित हो रहा था. जयपुर में छापेमारी करने के बाद वहां से एक आरोपी सुनील कुमार को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों ने अभी तक पुलिस को बताया कि उन्होंने कई सेलेब्रिटीज के नाम पर लोन देने वाले एप, बैंकों और क्रेडिट कार्ड देने वाली कंपनियों को लगभग 1 करोड़ रुपये का चूना लगा चुके हैं.
आरोपियों ने इस बात को भी बताया कि उन्हें सभी सेलेब्रिटीज के जन्म तारीख का पता गूगल के जरिए लग गया. इसके बाद उन्होंने सारे कागज तैयार करने के साथ पैन कार्ड बनवा लिया और फिर उसमें ऐसी फोटो का उपयोग किया जो वीडियो वेरिफिकेशन के दौरान उनके हुलिए से पूरी तरह मिल सके. इसी तरह से आधार कार्ड भी हासिल करने के बाद वह क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते थे.
यह भी पढ़े...