IND vs ENG: टीम इंडिया की खराब फील्डिंग पर भड़के फैंस, 6 कैच ड्रॉप होने पर रोहित शर्मा ने कही ये बात
Twiiter पर भारतीय फैंस ने खराब फील्डिंग को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय खिलाड़ियों के खराब फील्डिंग पर बड़ा बयान दिया है.
Rohit Sharma On Indian Team: भारत ने पहले टी20 मैच में मेजबान इंग्लैंड (England) को हरा दिया है, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, इस मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने काफी कैच छोड़े. भारतीय खिलाड़ियों की इस फील्डिंग से फैंस काफी नाराज हैं, उन्होंने ट्विटर (Twitter) पर खिलाड़ियों को आड़े हाथों लिया. साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी फील्डिंग पर बड़ा बयान दिया है.
'हमारे खिलाड़ियों ने बेहद खराब फील्डिंग की'
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने बेहद खराब फील्डिंग की, लेकिन अगले मैच में सुधार करना होगा. भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में मेजबान इंग्लैंड को जरूर हराया, लेकिन खराब फील्डिंग के कारण टीम फैंस (Fans) के निशाने पर आ गई. दरअसल, इस मैच के दौरान भारतीय फील्डरों ने 6 कैच ड्रॉप किए. वहीं, भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर भड़ास निकाली और अपनी प्रतिक्रिया दी.
@DineshKarthik #DK poor with his gloves today 🤷👎#INDvsENG
— Vinish vini (@ketta_vini) July 7, 2022
***After India's pathetic catching***
— Udayyy. (@udyktweets) July 7, 2022
DK inside: Ab toh mai safe hu!! 🤭 pic.twitter.com/MWqq2PNTzY
India’s catching is almost as bad as Englands batting #bbccricket
— Ben De Forest-Brown (@BDeForestBrown) July 7, 2022
Butter Fingers... exactly what's been costing us games including the test match in Edgbaston. C'mon get better India.#INDvsENG
— AYAN GOSWAMI (লহৰ) (@AYANGOSWAMI1) July 7, 2022
'हम फील्डिंग में एक ऊंचा स्टैंडर्ड सेट करना चाहते हैं'
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि इस मैच में हमारी फील्डिंग कमजोर रही, कम से कम 3 ऐसे कैच थे, जो पकड़े जाने चाहिए थे. उन्होंने कहा कि हम फील्डिंग में एक ऊंचा स्टैंडर्ड सेट करना चाहते हैं. साथी ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि हम अपनी कमजोरियों पर काम कर रहे हैं और आने वाले मैचों में मजबूत वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ें-