Rohit Sharma On Indian Team: भारत ने पहले टी20 मैच में मेजबान इंग्लैंड (England) को हरा दिया है, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, इस मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने काफी कैच छोड़े. भारतीय खिलाड़ियों की इस फील्डिंग से फैंस काफी नाराज हैं, उन्होंने ट्विटर (Twitter) पर खिलाड़ियों को आड़े हाथों लिया. साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी फील्डिंग पर बड़ा बयान दिया है.
'हमारे खिलाड़ियों ने बेहद खराब फील्डिंग की'
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने बेहद खराब फील्डिंग की, लेकिन अगले मैच में सुधार करना होगा. भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में मेजबान इंग्लैंड को जरूर हराया, लेकिन खराब फील्डिंग के कारण टीम फैंस (Fans) के निशाने पर आ गई. दरअसल, इस मैच के दौरान भारतीय फील्डरों ने 6 कैच ड्रॉप किए. वहीं, भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर भड़ास निकाली और अपनी प्रतिक्रिया दी.
'हम फील्डिंग में एक ऊंचा स्टैंडर्ड सेट करना चाहते हैं'
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि इस मैच में हमारी फील्डिंग कमजोर रही, कम से कम 3 ऐसे कैच थे, जो पकड़े जाने चाहिए थे. उन्होंने कहा कि हम फील्डिंग में एक ऊंचा स्टैंडर्ड सेट करना चाहते हैं. साथी ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि हम अपनी कमजोरियों पर काम कर रहे हैं और आने वाले मैचों में मजबूत वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ें-