Saba Karim On Ravindra Jadeja: भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से चोट के कारण बाहर हो गए हैं. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी सबा करीम (Saba Karim) ने रविन्द्र जडेजा पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, सबा करीम ने कहा कि इस चोट के बाद रविन्द्र जडेजा के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना आसान नहीं होगा. हालांकि, आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में रविन्द्र जडेजा भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, यह फिलहाल तय नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह शायद वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो पाएंगे.


'उम्र के इस पड़ाव पर चोटिल होने के बाद वापसी करना आसान नहीं'


रविन्द्र जडेजा की इंजरी पर सबा करीम कहते हैं कि इस उम्र में चोट से वापसी के बाद लय में वापस आना आसान नहीं है. रविन्द्र जडेजा ने हमेशा शानदारी वापसी की है, लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर चोटिल होने के बाद वापसी करना आसान नहीं होगा. हालांकि, पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज मानते हैं कि रविन्द्र जडेजा काफी टैलेंटेड प्लेयर हैं, इसलिए अगर वह इस चोट के बाद अच्छी वापसी करने में सफल रहते हैं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए, लेकिन उन्होंने इस बात को दोहराया कि इस उम्र वापसी करना आसान नहीं होने वाला है.


'रविन्द्र जडेजा को बाकी खिलाड़ियों की तरह ट्रेनिंग नहीं मिली'


सबा करीम का मानना है कि बाकी भारतीय खिलाड़ियों को कुछ साल पहले जिस तरह से ट्रेनिंग दी गई थी, शायद रविन्द्र जडेजा को वह ट्रेनिंग नहीं मिली, लेकिन यह खिलाड़ी इतना प्रतिभाशाली और फिट है कि वह वपासी करने की काबिलियत रखता है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर कहते हैं कि इस सब के बावजूद जिस उम्र में रविन्द्र जडेजा हैं, वापसी बिल्कुल आसान नहीं होने वाला है. सबा करीम ने कहा कि रविन्द्र जडेजा को अपने रिहैब पर काम करना चाहिए, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आपकी मानसिकता कैसी है. आप किस तरह सोचते हैं और हालात का सामना करते हैं.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2022: अफगानिस्तान से है भारत का अगला मुकाबला, जानिए कब और कहां देखें मैच


IND vs SL 2022: वसीम अकरम का भुवनेश्वर कुमार पर बड़ा बयान, कहा- इस गेंदबाज के पास जरूरी स्पीड नहीं