T20 World Cup 2022: सिडनी के बजाय पर्थ होगा टीम इंडिया का बेस, BCCI ने कोच राहुल द्रविड़ की डिमांड मानी
कोच राहुल द्रविड़ के अनुरोध पर बीसीसीआई ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का बेस सिडनी की जगह पर्थ करने का फैसला किया है. वहीं, टीम इंडिया अब तय समय से पहले ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी.
Rahul Dravid & Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम 5 अक्टूबर को रवाना होगी. वहीं, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बीसीसीआई मांग की थी कि उन्हें अधिक अभ्यास मैच खेलने का मौका मिले. दरअसल, अब बीसीसीआई ने कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट की यह मांग मान ली है. T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले अब सिडनी के बजाय पर्थ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का बेस होगा. इस दौरान भारतीय टीम तकरीबन 2 हफ्ते तक WACA में ट्रेनिंग करेगी. इसके अलावा T20 वर्ल्ड कप 2022 शुरू होने से पहले अभ्यास मैच खेलेगी.
WACA में ट्रेनिंग करेगी टीम इंडिया
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में तकरीबन 2 सप्ताह पहले T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी. इस दौरान भारतीय टीम पर्थ के वाका मैदान पर ट्रेनिंग करेगी. इसके अलावा भारतीय टीम आपस में अब्यास मैच खेलेगी. गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप के लिए पहले भारतीय टीम का बेस सिडनी तय था, लेकिन कोच राहुल द्रविड़ की मांग पर अब पर्थ कर दिया गया है.
5 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकती है भारतीय टीम
हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई भारतीय टीम को T20 वर्ल्ड कप के लिए तय समय से पहले ऑस्ट्रेलिया भेज सकती है. दरअसल, भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई के सामने यह मांग रखी थी कि T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने का मौका मिले. गौरतलब है कि पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक, भारतीय टीम को 9 अक्टूबर के दिन T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना था, लेकिन अब राहुल द्रविड़ के अनुरोध के बाद भारतीय टीम 5 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS 2022: गांगुली ने रोहित की कप्तानी का किया बचाव, कहा- भारत को 80 फीसदी मैचों में मिली जीत
IND Vs AUS: ऋषभ पंत को जरूर मिलनी चाहिए प्लेइंग 11 में जगह, गिलक्रिस्ट ने बताई इसकी वजह