Rohit Sharma On Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 पाकिस्तान में खेला जाएगा, लेकिन पिछले दिनों बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने कहा था कि टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. जय शाह के बयान के बाद दोनों देशों की तरफ से काफी बयानबाजी हुई. बहरहाल, भारत और पाकिस्तान की टीमें T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया में है. भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. जय शाह के भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने वाले बयान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बात रखी है.


'फिलहाल हमारा फोकस T20 वर्ल्ड कप पर...'


रोहित शर्मा से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारा फोकस T20 वर्ल्ड कप 2023 पर है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा फोकस रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच पर है, यह मैच और टूर्नामेंट हमारे लिए बेहद अहम है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में क्या होगा, हम इसके लिए परेशान नहीं है, जो होगा उस वक्त देखा जाएगा. रोहित शर्मा के मुताबिक, इस टॉपिक पर बात करने के लिए यह सही वक्त नहीं है, आने वाले दिनों में बीसीसीआई इस पर फैसला लेगा. फिलहाल, हमारा पूरा फोकस रविवार को हेने वाले मैच पर है.


'भारत-पाकिस्तान मैच में टॉस का रोल अहम'


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत-पाकिस्तान मैच पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मेलबर्न में मैच खेला जाएगा, लेकिन मैच के दिन वहां बारिश के आसार है. ऐसे में टॉस बेहद अहम होगा. उन्होंने कहा कि मेलबर्न में मौसम लगातार बदलता रहता है, ऐसे में मैच के दिन क्या होगा, कह नहीं सकते. भारतीय कप्तान ने कहा कि बारिश होगी या नहीं, इस पर हमारा कंट्रोल नहीं है, लेकिन हम सोच कर चल रहे हैं कि यह मैच पूरे 40 ओवरों का होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बारिश हुई तो मैच कम ओवरों का होगा, लेकिन हम इसके लिए तैयार है. हमारे खिलाड़ियों को पता है कि अगर मैच कम ओवरों का होगा तो किस तरह खुद को ढ़ालना है.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup के सेमीफाइनल में भारत-पाकिस्तान समेत ये टीमें बना लेंगी जगह, कुंबले ने की भविष्यवाणी


T20 WC 2022: टीम इंडिया पर भड़के सुनील गावस्कर, प्रैक्टिस सेशन से जुड़े इस फैसले पर उठाया सवाल