India vs New Zealand, ICC Champions Trophy Final 2000: आज का दिन यानी 15 अक्टूबर भारतीय क्रिकेट के फैंस कभी नहीं भूल सकते हैं. भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन काफी बैड डे भी कहा जा सकता है. दरअसल, 24 साल पहले आज ही के दिन न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को शिकस्त दी थी. 


हम बात कर रहे हैं 2000 चैंपियंस ट्रॉफी की. इस टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया के सामने थी कीवी टीम. सौरव गांगुली भारत के कप्तान थे और टीम में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, विनोद कांबली और रॉबिन सिंह जैसे दिग्गज थे. वहीं बॉलिंग में जहीर खान, वेंकटेश प्रसाद, अजीत अगरकर और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज थे. फिर भारत चैंपियन बनने से चूक गया था. 


खिताबी मैच की बात करें तो भारत ने पहले खेलन के बाद 50 ओवर में 6 विकेट पर 264 रन बनाए थे. भारत के लिए कप्तान सौरव गांगुली ने 117 रनों की शानदार पारी खेली. दादा के बल्ले से 9 चौके और 4 छक्के निकले. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने 69 रन बनाए. हालांकि, इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. फिर भी भारत की गेंदबाजी को देखते हुए यह मैच विनिंग स्कोर माना जा रहा था. 


265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने एक समय सिर्फ 37 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे. फिर 82 रनों पर तीसरा विकेट गिरा, 109 रनों पर चौथा विकेट गिरा और 132 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. ऐसा लगा कि अब भारत आसानी से यह मैच जीत लेगा और खिताब अपने नाम करेगा, लेकिन क्रिस क्रेन्स ने पूरी बाजी ही पलट दी. उन्होंने नाबाद 102 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. क्रेन्स का सात नंबर पर बैटिंग करने आए ऑलराउंडर क्रिस हैरिस ने भी दिया. हैरिस ने 46 रन बनाए. इन दोनों की पारी की बदौलत ही कीवी टीम ने तीन गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया.