MS Dhoni: आज ही के दिन धोनी ने तोड़ा था करोड़ो भारतीय फैंस का दिल, अचानक संन्यास के फैसले का किया था एलान
MS Dhoni Retirement: वर्ल्ड क्रिकेट के सफल कप्तानों में शामिल पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2020 में 15 अगस्त के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यासा का एलान किया था.
MS Dhoni Retirement On Independence Day: 15 अगस्त को आजादी के दिन पूरे देश में इसका जश्न और खुशी देखने को मिलती है. साल 2020 में जब कोरोना की वजह पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा था उस समय 15 अगस्त के दिन भी देश में आजादी के उत्साह में किसी तरह की कोई कमी नहीं दिखाई दी थी. हालांकि इस दिन क्रिकेट फैंस को एक बड़ा झटका उस समय लगा जब महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट करने के साथ धोनी ने कहा कि उन्हें 7:29 बजे से मुझे रिटायर्ड समझिए.
महेंद्र सिंह धोनी की तरफ से आए अचानक इस फैसले की उम्मीद किसी भी क्रिकेट फैन ने नहीं की थी. धोनी का पोस्ट सामने आने के बाद सभी फैंस काफी मायूस हो गए थे. धोनी ने अपने वीडियो पोस्ट में लिखा कि इस सफर में आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया. 19:29 से मुझे रिटायर्ड समझिए.
धोनी के इस पोस्ट में भारतीय टीम के साथ बिताए शानदार पलों की तस्वीरों को वीडियो के जरिए दिखाया गया था. इसके बाद से धोनी अब तक आईपीएल में खेलते हुए दिखे हैं और उनके फैन फॉलोइंग में किसी तरह की कोई कमी अब तक नहीं दिखी है.
View this post on Instagram
धोनी की कप्तानी में जीती थी भारतीय टीम ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी
वर्ल्ड क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी की गिनती सबसे सफल कप्तानों में की जाती है. धोनी की कप्तानी में साल 2007 में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था. इसके बाद साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप को भी टीम इंडिया ने अपने नाम किया. वहीं साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को भी टीम ने अपने नाम किया था. इसके बाद से टीम इंडिया अब तक आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है.
भारतीय टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 38.09 के औसत से 4876 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक और 33 अर्धशतकीय पारी शामिल है. इसके अलावा धोनी ने 350 वनडे मैचों में 50.57 के औसत से 10773 रन बनाए हैं जबकि 98 टी20 मैचों में 1617 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें...
Glenn Maxwell: बेहद दिलचस्प है ग्लेन मैक्सवेल की लव स्टोरी, भारतीय लड़की से ऐसे की शादी