5 जनवरी 1971: 52 साल पहले आज ही के दिन खेला गया था पहला वनडे, जानें क्यों और कैसे हुई इस फॉर्मेट की शुरुआत
On This Day: आज ही के दिन 5 जनवरी 1971 को पहला वनडे मैच खेला गया था. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया.
On This Day 5th January 1971 1st ODI Played: वनडे क्रिकेट इतिहास में 5 जनवरी का दिन बेहद खास है. 52 साल पहले आज ही के दिन 5 जनवरी 1971 को एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास का पहला मैच खेला गया. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला गया था. तब शायद ही किसी ने सोचा हो कि टेस्ट क्रिेकेट के 96 साल क्रिकेट के प्रारूप में कोई बदलाव होगा. किसी को यह भी भरोसा नहीं था कि इस खेल के प्रति मैदान के बाहर दर्शकों में नया रोमांच और नई ऊर्जा देखने को मिलेगी. इस पहले वनडे मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. इस आर्टिकल में यह भी बताएंगे कि क्यों वनडे मैच खेला गया और इसकी वजह क्या थी?
इंग्लैंड ने बनाए 190 रन
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग की. बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं. मेहमान टीम का पहला विकेट 21 रन पर गिर गया. पारी का आगाज करने आए ज्योफ बॉयकॉट 8 रन बनाकर आउट हुए. सलामी बल्लेबाज जॉन एड्रिच को अगर छोड़ दिया जाए तो इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. एड्रिच ने 82 रन बनाए थे. इंग्लैंड के स्कोरकार्ड पर नजर डाली जाए तो कीथ प्लेचर 24, एलन नॉट 24 और बासिल डि ओलिवेरिया 17 रन बनाकर टॉप स्कोर रहे. इंग्लैंड की पूरी टीम 39.4 ओवर में 190 रन पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्ले मैलट और कीथ स्टाकपोल ने 3-3 विकेट लिए. जबकि 2 विकेट ग्राहम मैकेंजी को मिले.
5 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया
जीत के लिए 191 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. कंगारू टीम का पहला विकेट 19 रन पर गिर गया. पारी की शुरुआत करने आए ओपनर कीथ स्टाकपोल 13 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए इयान चैपल ने 60 रन की पारी खेली. उनके अलावा डग वाल्टर्स ने 41 रन बनाए. ग्रेग चैपल 22 और रोडने मार्श 10 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास का पहला वनडे मैच 5 विकेट से जीत लिया. इंग्लैंड के लिए रे इलिंगवर्थ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. मुकाबले में 82 रन की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के बैटर जॉन एड्रिच को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गए. इस तरह वनडे इतिहास में एड्रिच मैन ऑफ द मैच पुरस्कार पाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने.
क्यों खेला गया वनडे मैच?
वनडे मैच खेले जाने की बड़ी ही रोचक कहानी है. साल 1970-71 में इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई. इस दौरान 2 टेस्ट मैच खेले गए. लेकिन तीसरे टेस्ट से पहले ऐसी मूसलाधार बारिश हुई जिससे मैच शुरू करना असंभव था. तीसरे टेस्ट के चार दिन बारिश में धुल गए. ऐसे में एक दिन बचा. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर दबाव था कि वह मैच नहीं होने से नुकसान की भरपाई कैसे करे? क्योंकि मैच न होने की वजह से दर्शक नहीं आए थे जिससे काफी आर्थिक नुकसान हुआ. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक वनडे मैच आयोजित करने का मन बनाया. बोर्ड ने इंग्लैंड के सामने प्रस्ताव रखा कि इसके अलावा एक अधिक टेस्ट मैच खेला जाएगा जो दौरे का ओवर ऑल सातवां मुकाबला होगा.
पहले वनडे के क्या थे नियम?
पहले वनडे मैच में दोनों टीमों के लिए 40-40 ओवर निर्धारित किए गए. यह तय किया गया कि एक ओवर 8 गेंद का होगा. दोनों टीमें एक-एक पारी खेलेंगी. जो टीम सबसे ज्यादा रन बनाएगी उसे विजेता घोषित किया जाएगा. भले दूसरी टीम ऑल आउट हुई या नहीं. इस दौरान गेंदबाजों के लिए भी नियम बनाए गए और कहा गया कि कोई भी बॉलर मैच में 5 ओवर से ज्यादा नहीं फेंकेगा. कुल मिलाकर नियम ऐसे बनाए गए थे कि मैच का परिणाम हर हाल में निकले. इस पहले वनडे को देखने के लिए एमसीजी पर काफी भीड़ जुटी. आंकड़ों के मुताबिक, 46,006 लोगों ने मैच का लुत्फ उठाया. इस दौरान करीब 34 हजार डॉलर इकट्ठा हुए थे.
यह भी पढ़ें: