On This Day: दुनिया के खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचा था. आज से ठीक 16 साल पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेले गए टेस्ट मैच में एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचा दिया था.


एडम गिलक्रिस्ट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ डाला. गिलक्रिस्ट ने 213 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 200 रन बनाए थे इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 8 छक्के जड़े.


टेस्ट क्रिकेट में एक विकेटकीपर बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया यह वर्ल्ड रिकॉर्ड आज तक अटूट है.


गिलक्रिस्ट की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट मैच को पारी और 360 रनों के बड़े अंतर से जीता लिया था.


गिलक्रिस्ट दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर के साथ एक खतरनाक बल्लेबाज के तौर भी जाने जाते थे. टेस्ट क्रिकेट में गिलक्रिस्ट ने 96 मैचों में 47.60 की औसत से 5570 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 17 शतक और 26 अर्द्धशतक जड़े.


वहीं वनडे में 16 शतक और 55 अर्द्धशतक के साथ गिलक्रिस्ट ने 287 मैचों में 9619 रन बनाए. जिसमें उनका औसत 35.89 का रहा है. गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 टी-20 मैच भी खेले जिसमें उनके नाम 272 रन है.