(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
On This Day: आज ही के दिन अनिल कुंबले ने लिए थे 10 विकेट, दिल्ली में अकेले पाकिस्तान को कर दिया था पस्त
Anil Kumble: 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में अनिल कुंबले ने एक पारी में सभी 10 हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उस वक्त वह ऐसा करने वाले विश्व के दूसरे गेंदबाज बन गए थे.
Anil Kumble: भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी अनिल कुंबले की लेग स्पिन गेंद का कमाल क्रिकेट मैदान पर जमकर देखने को मिला है. 7 फरवरी 1999 को कुंबले ने अकेले ही पाकिस्तान को पस्त कर दिया था. 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में अनिल कुंबले ने एक पारी में सभी 10 हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उस वक्त वह ऐसा करने वाले विश्व के दूसरे गेंदबाज बन गए थे.
पाकिस्तान के खिलाफ साल 1999 में खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को चेन्नई में 12 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद सीरीज को बराबर करने के लिए भारत को दूसरा मैच किसी भी परिस्थिति में जीतना था. उस समय भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टॉस जीतकर दिल्ली टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
टीम इंडिया इस मुकाबले में अपनी पहली पारी में 252 रनों पर सिमट गई, जिसमें पाकिस्तान की तरफ से सकलैन मुश्ताक ने 5 विकेट अपने नाम किए थे. इसके बाद पाक टीम भी अपनी पहली पारी में सिर्फ 172 के स्कोर पर सिमट गई और भारतीय टीम को एक अच्छी बढ़त भी हासिल हुई. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 339 रन बनाने के साथ पाकिस्तान को मैच की चौथी पारी में 420 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया.
https://twitter.com/BCCI/status/1622799813170409472
कुंबले की फिरकी का जादू और पाकिस्तान की टीम हुई धराशायी
मैच की चौथी पारी में पाकिस्तानी ओपनिंग बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए 101 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद कुंबले ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए पहले शाहिद अफरीदी और उसके बाद सईद अनवर का विकेट हासिल करते हुए टीम इंडिया की मैच में वापसी करा दी.
यहां से पाकिस्तानी बल्लेबाज एक-एक करके पवेलियन लौटते हुए दिखाई दिए और पूरी टीम 207 के स्कोर पर सिमट गई. भारतीय टीम ने जहां इस मुकाबले को 212 रनों से अपने नाम किया, वहीं अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इस पारी में 26.3 ओवरों की गेंदबाजी में 74 रन देकर 10 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़े...