Virat Kohli Scores 71st Century After 1020 Days: क्रिकेट जगत के जाने-माने और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को 2019 से 2022 के बीच मुश्किल दौर का सामना करना पड़ा था. इस दौरान उनके 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार एक बड़ा मुद्दा बन गया था. क्रिकेट प्रेमी और विशेषज्ञ यह जानने को उत्सुक थे कि कोहली के बल्ले से शतक कब निकलेंगे. फिर आज ही के दिन यानी 8 सितंबर 2022 को विराट कोहली ने अपनी शानदार पारी से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था.


8 सितंबर 2022 को एशिया कप के सुपर 4 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए कोहली ने अपनी शानदार पारी से सबको चौंका दिया था. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कोहली ने भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की और मौके का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने 61 गेंदों पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे. यह उनका पहला टी20 शतक था और उस समय भारतीय क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट में बेस्ट इंडीविजुअल पारी थी.


कोहली की यह पारी उनके फॉर्म में लौटने का स्पष्ट संकेत थी, जिसने दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों के बीच भविष्य में और भी बड़े स्कोर की उम्मीदें जगा दी थी. अपनी पारी के दौरान उनके संयमित आक्रमण और सटीक शॉट्स ने उन्हें एक खास स्थान दिलाया था. उन्होंने गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाने में महारत हासिल की और सही समय पर आक्रमण किया था.


कप्तान केएल राहुल के साथ विराट कोहली की साझेदारी भी अहम रही, जिन्होंने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई थी. कोहली ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अपने पहले टी20 शतक की ओर तेजी से रन बनाए. उन्होंने आखिरी के ओवरों में छक्कों की झड़ी लगा दी, जिसने उनकी पारी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था.


पारी के अंत में विराट कोहली 122 रन बनाकर नाबाद रहे और भारत ने 212/2 का विशाल स्कोर बनाया, जिसे बनाना अफगानिस्तान के लिए मुश्किल था. इस शानदार पारी ने कोहली की फॉर्म में वापसी की पुष्टि की और उनके फैंस में नए जोश को भर दिया था.


यह भी पढ़ें:
रिंकू सिंह की टीम के खिलाड़ी ने कंफर्म कर लिया IPL 2025? 13 छक्कों की मदद से जड़ा तूफानी शतक