On This Day: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने आज ही के दिन अपनी बल्लेबाजी से मैदान पर कोहराम मचा दिया था. साल 2015 के वर्ल्डकप मुकाबले के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए गेल ने वनडे में ताबड़तोड़ 215 रनों की पारी खेली थी.


गेल अपनी इस पारी के दौरान 147 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 16 छक्के लगाए थे. क्रिकेट वर्ल्डकप में यह पहला मौका था जब किसी बल्लेबाज ने 200 रनों की पारी खेली थी. हालांकि 2015 वर्ल्डकप के दौरान ही वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने नाबाद 237 रनों की तूफानी पारी खेल कर एक महीने के भीतर गेल का यह रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. गप्टिल ने अपनी इस दौरान 24 चौके और 11 छक्के लगाए थे.


वनडे क्रिकेट में सबसे पहले दोहरे शतक की बनाने का रिकॉर्ड भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 24 फरवरी 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 200 रनों की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 25 चौके और तीन छक्के जड़े थे.


वनडे क्रिकेट में अबतक कुल पांच बल्लेबाजों ने दोहरा शतक जड़ा है जिसमें सबसे अधिक बार यह कारनामा करने का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम है. इसके अलावा भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग भी वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ चुके हैं.


38 साल के गेल वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट, 275 वनडे और 55 टी-20 मैच खेल चुके हैं. गेल ने टेस्ट क्रिकेट में 42.18 की औसत से 7214 रन बनाए जिसमें 15 शतक और 37 अर्द्धशतक लगाया.


वहीं वनडे में गेल ने 9420 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 22 शतक और 48 अर्द्धशतक जड़े है. टी-20 में गेल के नाम 1589 रन दर्ज है.