On This Day Cricket India Won Border Gavaskar Trophy 2018-19: भारत को चाहे चाहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया से 3-1 की हार झेलनी पड़ी हो. मगर उससे पूर्व टीम इंडिया ने लगातार चार बार इस सीरीज को जीता था. यहां बात हो रही है 2018-19 में खेली गई उस सीरीज की, जिसे भारत ने 2-1 से जीतकर इतिहास रचा था. उस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा का बल्ला आग उगल रहा था क्योंकि उन्होंने सीरीज में 3 शतक और एक फिफ्टी भी लगाई थी. विराट कोहली की कप्तानी में आई उस सीरीज जीत का सेलिब्रेशन भी काफी शानदार रहा था.


आज ही के दिन रचा इतिहास


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2018-19 का चौथा और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला गया था. भारत ने चेतेश्वर पुजारा की 193 रन और ऋषभ पंत की 159 रन की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी 622 रन बनाकर घोषित की थी. इसके जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 300 ही रन बना पाया, जिसके चलते टीम इंडिया ने उसे फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया था. मगर अंत में यह बारिश से प्रभावित मैच ड्रॉ पर छूटा था. मैच ड्रॉ रहा, लेकिन 7 जनवरी के दिन टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से सीरीज जीतकर इतिहास रचा था.


सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने 31 रनों से जीता था. उसके बाद दूसरा टेस्ट पर्थ में खेला गया, जिसमें कंगारुओं ने जबरदस्त वापसी करते हुए 146 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया. उसके बाद मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने फिर 137 रनों से बाजी मारी. उस भिड़ंत में भी चेतेश्वर पुजारा ने शतक लगाया था. वहीं 7 जनवरी को सीरीज का आखिरी टेस्ट ड्रॉ पर छूटा, जिसके चलते भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली थी.




चेतेश्वर पुजारा 'वन मैन आर्मी'


उस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए 'वन मैन आर्मी' बने थे. पुजारा ने उस सीरीज में 4 मैच खेलते हुए 74.42 के शानदार औसत से 521 रन बनाए थे. इनमें तीन शतक और एक अर्धशतकीय पारी शामिल रही. पुजारा के अलावा ऋषभ पंत ने 350 और विराट कोहली ने सीरीज में 282 रनों का योगदान दिया था. एक तरफ पुजारा टॉप स्कोरर बने, वहीं जसप्रीत बुमराह ने सीरीज में कुल 21 विकेट लिए और वो पूरी सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.


यह भी पढ़ें:


WTC Final: ये 3 प्लेयर्स करेंगे ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम, दक्षिण अफ्रीका को पहली बार बनाएंगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन