आज ही के दिन इतिहास रचने से चूके थे सर डॉन ब्रैडमैन, आखिरी पारी में शून्य पर हुए थे आउट
AUS vs ENG: साल 1948 में 14 अगस्त के दिन सर्वकालिक महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन आखिरी बार बल्लेबाजी करने उतरे थे और शून्य पर बोल्ड हो गए. इससे पहले अपने बल्लेबाजी औसत को 100 के पार नहीं कर सके.
On This Day Don Bradman Was Dismissed For A Duck In His Last Test innings: वर्ल्ड क्रिकेट में 14 अगस्त के दिन की एक खास अहमियत है. सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार दिवंगत पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन आज के दिन साल 1948 में आखिरी बार मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. अपने पूरे क्रिकेट में एक से एक बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले ब्रैडमैन करियर की आखिरी पारी में शून्य पर पवेलियन लौट गए थे. इससे वह अपने बल्लेबाजी औसत को 100 पर रहते हुए खत्म नहीं कर सके.
इंग्लैंड के खिलाफ साल 1948 में द ओवल के मैदान पर डॉन ब्रैडमैन आखिरी बार जब बल्लेबाजी करने उतरे तो स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों ने उनका खड़े होकर अभिवादन किया. वहीं इंग्लिश खिलाड़ियों ने भी ब्रैडमैन का स्वागत पिच के पास तालियों के साथ किया. हालांकि इसके ठीक 2 गेंद बाद ही पूरे मैदान पर सन्नाटा छा गया.
इंग्लिश लेग स्पिन एरिक होलिस की गेंद पर अपनी पारी की दूसरे बॉल पर ब्रैडमैन बोल्ड हो गए. इसी के साथ उनके शानदार करियर का अंत जीरो के स्कोर के साथ हुआ. इस सीरीज में ब्रैडमैन ने 500 से अधिक रन बनाए थे जिसमें 2 शतकीय पारी भी शामिल थी. हालांकि वह करियर का अंत 100 के बल्लेबाजी औसत से करने में कामयाब नहीं हो सके. यदि ब्रैडमैन अपनी इस पारी में 4 रन बनाने में कामयाब होते तो वह इस मुकाम को हासिल कर लेते.
कुछ ऐसा रहा डॉन ब्रैडमैन का करियर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान डॉन ब्रैडमैन के अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 52 टेस्ट मैचों की 80 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 99.94 के बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 6996 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 13 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली. इससे अलावा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ब्रैडमैन के नाम पर 117 शतक और 69 अर्धशतकीय पारियां 234 मैचों में दर्ज है.
यह भी पढ़ें...