आज का इतिहास: 61 साल पुराना 'पहाड़' जैसा वो रिकॉर्ड जिसे कोई नहीं हिला पाया
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर हर रोज़ कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. लेकिन आज से ठीक 61 साल पहले बना क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड आज तक दुनिया का कोई गेंदबाज़ नहीं तोड़ सका.
साल 1956, तारीख 31 जुलाई, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज़. जी हां ठीक आज ही के दिन आज से 61 साल पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मैनचेस्टर ऑल्ड ट्रेफर्ड में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम चार्ल्स लेकर ने शानदार गेंदबाजी की और टेस्ट में रिकॉर्ड 19 विकेट झटक लिए. 61 साल पहले बना या रिकॉर्ड कितना बड़ा है इसका अंदाज़ा इस चीज़ से लगाया जा सकता है कि आज भी ये रिकॉर्ड क्रिकेट के मैदान पर जस का तस बना हुआ है.
इस टेस्ट में इंग्लैंड के जिम ने पहली पारी में 9 विकेट और दूसरी पारी में पूरे 10 विकेट झटके थे. और इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये टेस्ट पारी और 170 रन से जीता. इस मैच में इतनी शानदार गेंदबाजी के बाद इस मैच को ‘लेकर्स मैच’ के नाम से ही जाना जाने लगा.
टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा करने वाले वो पहले अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर थे. साथ ही टेस्ट क्रिकेट में आज तक दुनिया का कोई भी गेंदबाज़ एक टेस्ट में इतने विकेट नहीं ले सका. लेकर के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सिडनी बर्न्स हैं जिन्होंने साल 1913 में एक टेस्ट में 17 विकेट चटकाए थे.
जबकि इस लिस्ट में भारत के नरेंद्र हिरवानी तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने साल 1988 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अकेले 16 विकेट चटकाए थे.
लेकर ने इंग्लैंड के लिए 1948 से 1958 तक टेस्ट खेले जिसमें उन्होनें 21.24 के औसत से 193 विकेट झटके. फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में लेकर ने 18 के औसत से 1,944 विकेट झटके थे.