Virat Kohli Stats, Record & Career: आज का दिन भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के लिए बेहद खास है. दरअसल, आज के दिन यानि 12 जून 2010 को विराट कोहली ने अपना इंटरनेशनल टी20 डेब्यू किया था. हालांकि, इससे पहले आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके थे, लेकिन भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू 12 जून 2010 को किया. वहीं, अब विराट कोहली इटरनेशनल टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया.


कैसे इंटरनेशनल टी20 मैचों के 'किंग' बने कोहली?


विराट कोहली के इंटरनेशनल टी20 करियर पर नजर डालें तो यह भारतीय खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में टॉप पर है. इसके अलावा सबसे ज्यादा फिफ्टी और चौके विराट कोहली के नाम दर्ज है. विराट कोहली ने द्विपक्षीय सीरीज के अलावा टी20 वर्ल्ड कप में बाकी किसी अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किया है. विराट कोहली का बल्ला इंटरनेशनल टी20 मैचों के अलावा आईपीएल के मुकाबलों में भी खूब चला है. आईपीएल में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं.


ऐसा रहा है विराट कोहली का इंटरनेशनल टी20 करियर


आंकड़े बताते हैं कि विराट कोहली ने 115 इंटरनेशनल टी20 मुकाबलों में 4008 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली की एवरेज 57.74 जबकि स्ट्राइक रेट 137.97 है. विराट कोहली का इंटरनेशनल टी20 मैचों में सर्वाधिक स्कोर 122 रन है. इसके अलावा विराट कोहली ने इस फॉर्मेट में 356 चौके और 117 छक्के जड़े हैं. विराट कोहली इंटरनेशनल टी20 मैचों में 1 शतक के अलावा 37 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. वहीं, विराट कोहली इंटरनेशनल टी20 मैचों में 31 बार नाबाद रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Gambhir vs Kohli: धोनी-कोहली के साथ रिश्तों पर गौतम गंभीर ने दी प्रतिक्रिया, बताया कैसे खिलाड़ियों को किया जाता है अंडररेट!