Indian Team On this day In 2014: भारतीय क्रिकेट टीम ने आज (21 जुलाई) ही के दिन 2014 में लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में जीत दर्ज कर 28 साल पुराने इतिहास को दोहराया था. भारतीय टीम को 2014 में लॉर्ड्स के मैदान 28 साल के लंबे इंतज़ार के बाद टेस्ट में जीत नसीब हुई थी. इससे पहले भारत ने लॉर्ड्स में 1986 में टेस्ट मैच जीता था. भारत की इस ऐतिहासिक जीत में इशांत शर्मा ने अहम किरदार अदा किया था. 


टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 95 रनों से जीत दर्ज की थी. यह मैच 2014 में 17 से 21 जुलाई के बीच खेला गया था. मैच में इशांत शर्मा ने भारत की दूसरी और इंग्लैंड की चौथी पारी में गेंदबाज़ी कराते हुए 74 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे. उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ दे मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया था. 


ऐसा रहा था मैच का हाल 


मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 295 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 103 रनों की पारी खेली थी. जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 319 रन बनाए थे. इंग्लिश टीम की ओर से गैरी बैलेंस ने 15 चौकों की मदद से 110 रनों की पारी खेली थी. लियाम प्लंकेट ने नाबाद 55 रन बनाए थे. भारत की ओर से गेंदबाज़ी में भुवनेश्वर कुमार ने 82 रन देकर 6 विकेट लिए थे. 


इसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 342 रन बनाकर इंग्लिश टीम के सामने 319 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत की ओर से दूसरी पारी में मुरली विजय ने 11 चौके लगाकर सबसे ज़्यादा 95 रन बनाए थे. इसके अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 68 और नंबर नौ पर बल्लेबाज़ी करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 52 रनों की पारी खेली थी. जडेजा ने अपनी पारी में 9 चौके, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 8 चौके लगाए थे. 


319 रनों की पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम दूसरी पारी में 223 रनों पर सिमट गई थी. भारत की ओर से इशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 74 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे. 


 


ये भी पढ़ें...


सेना में जाने का था सपना, लेकिन बने क्रिकेटर, जानिए मुकेश कुमार का गोपालगंज से टीम इंडिया में पहुंचने का सफर