On This Day: इंग्लैंड ने 6 साल पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से रचा था इतिहास, 21 छक्कों से ऑस्ट्रेलिया की कर दी थी हालत खराब
England ODI Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आज ही के दिन 6 साल पहले वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाने का कारनामा किया था. टीम ने यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था.
On This Day England ODI Record: वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम पर दर्ज है. इंग्लैंड ने सिर्फ वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा टोटल नहीं बनाया, बल्कि वनडे के तीन सबसे बड़े टोटल बनाने का रिकॉर्ड इंग्लिश टीम के नाम पर ही दर्ज है. इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा टोटल आज ही के दिन (19 जून) 6 साल पहले यानी 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था, जो 481/6 रनों का था. इस टोटल तक पहुंचने के लिए इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने कुल 21 छक्के लगाए थे.
मैच में इंग्लिश टीम ने 242 रनों से जीत दर्ज की थी. इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो और एलेक्स हेल्स ने ताबड़तोड़ शतकीय पारियां खेली थीं. हेल्स ने 92 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्कों की मदद से 147 रन बनाए थे, जबकि बेयरस्टो ने 92 गेंदों में 15 चौके और 5 छक्कों की मदद से 139 रन स्कोर किए थे. हेल्स ने 159.78 के स्ट्राइक रेट से और बेयरस्टो ने 151.09 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी. हेल्स को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया था.
यह मैच 19 जून, 2018 को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला गया था. मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 481 रन बोर्ड पर लगाए थे. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई हुई थी. टीम के लिए झाय रिचर्डसन ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए थे. इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में 92 रन खर्चे थे. इसके अलावा एश्टन अगर को 1 विकेट मिला था. एगर ने 10 ओवर में 70 रन लुटाए थे. बाकी एंड्रयू टाई ने 9 ओवर में 100, स्टोइनिस ने 8 ओवर में 85, डी आर्सी शॉर्ट ने 2 ओवर में 23 और मैक्सवेल ने 2 ओवर में 21 रन खर्चे थे.
इंग्लैंड ने बनाए वनडे के टॉप-3 सबसे बड़े टोटल
बता दें कि वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा टोटल 498/4 रनों का है, जो इंग्लैंड ने 2022 में नीदरलैंड्स के खिलाफ बनाया था. इसके बाद दूसरा सबसे बड़ा टोटल 481/6 रनों का है, जो इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया और फॉर्मेट का तीसरा सबसे बड़ा टोटल 444/3 रनों का है, जो इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में बनाया था.
ये भी पढ़ें...