Mohammad Siraj, India vs Sri Lanka: आज ही के दिन एक साल पहले यानी 17 सितंबर, 2023 को भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल खेला गया था. इस मैच में भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज श्रीलंकाई टीम पर आफत बनकर टूटे थे. यह फाइनल मैच 90 मिनट के अंदर ही खत्म हो गया था.
श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में सिराज ने पथुम निसांका 02 रन, कुसल मेंडिस 17 रन, सदीरा समराविक्रमा 00 रन, चरिथ असालंका 00 रन, धनंजय डी सिल्वा 00 रन और दसुन शनाका 00 रन को आउट किया. इस तरह सिराज ने सिर्फ 21 रन देकर 6 विकेट झटके. सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं पाया और पूरी टीम सिर्फ 50 रनों पर ऑलआउट हो गई.
इस मैच में मोहम्मद सिराज ने जहां 6 विकेट झटके. वहीं हार्दिक पांड्या ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया. इस तरह श्रीलंका की पूरी टीम को भारत के तेज गेंदबाजों ने आउट किया. श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 15.2 ओवर में ही ऑलआउट हो गई.
श्रीलंका से मिले सिर्फ 51 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस तरह भारत ने यह मैच 263 गेंद शेष रहते जीत लिया. वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत की यह आज तक सबसे बड़ी जीत है. भारत ने यह मैच 263 गेंद शेष रहते 10 विकेट से जीता था. ईशान किशन 18 गेंद में 23 रन और शुभमन गिल 19 गेंद में 27 रनों पर नाबाद लौटे थे. इस तरह भारत ने सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था.