On This Day 3rd March In Cricket: क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन बेहद खास है. दरअसल, 3 मार्च को क्रिकेट में दो बड़ी घटनाएं हुई हैं. साल के तीसरे महीने का यह तीसरा दिन इस खेल की दो बड़ी घटनाओं का गवाह है. इसीलिए 3 मार्च का क्रिकेट में खास महत्व है. 


3 मार्च 2006 को श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेलते हुए अपना 1000वां अन्तरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया था. यह कारनामा करने वाले मुरलीधरन दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे. क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दो गेंदबाज ही 1000 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं. 


इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम ही है. मुरलीधरन के नाम 1347 विकेट हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न 1000 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. इस दिवंगत गेंदबाज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 1001 विकेट हैं. 


यह इत्तेफाक है कि इस दिन की दूसरी घटना में भी श्रीलंका की भागीदारी रही. 3 मार्च 2009 को पाकिस्तान के लाहौर में मैच खेलने जा रही श्रीलंका की क्रिकेट टीम की बस पर हथियारबंद लोगों ने गोलियां चलाई थीं. श्रीलंका की टीम दोनों देशों के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के लिए स्टेडियम की तरफ जा रही थी, जब बस को निशाना बनाया गया. घटना के बाद मैच रद्द कर दिया गया था.


पाकिस्तान में श्रीलंका टीम पर हुए इस हमले ने पूरे क्रिकेट जगत को हैरानी में डाल दिया था. हर कोई इस घटना से सहमा हुआ था. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी भी श्रीलंकाई क्रिकेटर की जान नहीं गई थी. हालांकि, कुछ खिलाड़ी गंभीर रूप से चोटिल ज़रूर हुए थे. इसके बाद कई सालों तक पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट बंद रहा था. 


यह भी पढें-


Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने तोड़ा रवि अश्विन का विराट रिकॉर्ड