टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक साल पहले 10 जून को अपने करीब 17 साल लंबे इंटरनेशनल करियर के अंत का एलान किया था. हालांकि मैदान के सिक्सर किंग को उनके फैंस ने संन्यास लेने के ठीक एक साल बाद याद किया. मैदान पर युवराज के फैंस को उनकी कमी इतनी खली कि उन्होंने ट्विटर पर #MissYouYuvi ट्रेंड चला दिया. बुधवार को सुबह से ही यह ट्रेंड ट्विटर के टॉप ट्रेंड में शामिल है. इस ट्रेंड पर खबर लिखे जाने तक 30 हजार से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं.
युवराज सिंह के दमदार प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया ने पहले 2007 में ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप अपने नाम किया और फिर 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा. युवराज ने 2007 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में एक ही ओवर में 6 छक्के लगाए थे. वहीं 2011 के वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करते हुए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया.
एक साल पहले अपने करियर के अंत का एलान करते हुए युवराज ने कहा था, ''मेरे लिए क्रिकेट को अलविदा कहना बहुत मुश्किल काम है. करीब 17 साल में 22 गज की पिच पर खेलता रहा, लेकिन अब मैंने आगे बढ़ने का का फैसला किया है. जिन भी लोगों ने मेरा साथ दिया मैं हमेशा उनका शुक्रगुजार रहूंगा.''
बता दें कि कुछ दिन पहले युवराज सिंह विवादित शब्द का इस्तेमाल करने की वजह से चर्चा में आ गए थे. इस वजह से युवराज के उपर एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है. हालांकि युवराज सिंह ने तुरंत इस बात के लिए माफी मांगी और कहा कि उनका किसी को दुख पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था.
रोहित और विराट की जोड़ी से तंग हो गए थे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, अंपायर से मांग ली थी मदद