Rishabh Pant Car Accident Story: ऋषभ पंत का जीवन दूसरों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा का स्रोत तब बन गया जब उन्होंने जानलेवा कार एक्सीडेंट के बावजूद 2024 में क्रिकेट मैदान में वापसी की थी. वो दिन था 30 दिसंबर 2022 का जब भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज गाड़ी से अपने निवास स्थान रुड़की का सफर कर रहे थे. उनकी मर्सेडीज कंपनी की गाड़ी काफी तेज रफ्तार से चल रही थी, लेकिन तभी वह रोड-डिवाइडर से जा टकराई और गाड़ी ने तुरंत आग पकड़ ली. वो तो भला हो रजत और निशू नाम के उन लोगों का जिन्होंने उस दिन पंत की जान बचाई और एम्बुलेंस की व्यवस्था भी करवाई थी.
ऋषभ पंत ने उन दोनों व्यक्तियों का धन्यवाद करने के लिए खास इंस्टाग्राम पोस्ट भी किया था. जब पंत की अस्पताल में भर्ती होने की तस्वीरें सामने आईं तो लगा जैसे वो दोबारा कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे, लेकिन उनके अंदर दोबारा क्रिकेट खेलने की इच्छा उबाल मार रही थी. पंत की चोट इतनी भयानक थी कि शुरू में डॉक्टरों ने उनके पैर को काटने पर भी विचार किया था. वहीं डॉक्टरों ने यह भी सलाह दी थी कि पंत शायद कभी दोबारा क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे, मगर उसके 14 महीने ही उन्होंने क्रिकेट के मैदान में वापसी कर सबको हैरत में डाल दिया था. उन्होंने IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पूरा सीजन खेला था.
मेलबर्न टेस्ट में दिखाया अलग रूप
ऋषभ पंत को अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए जाना जाता है और अक्सर आड़े-टेड़े शॉट्स लगाते हुए नजर आते हैं. मेलबर्न टेस्ट की ही बात करें तो पहली पारी में वो रैंप शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे थे, जिसके लिए उन्हें भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर से डांट भी पड़ी थी. मगर दूसरी पारी में उन्होंने धैर्य दिखाया और मात्र 28.85 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. पंत, जिनका टेस्ट करियर में स्ट्राइक रेट 74 से भी अधिक है, उन्हें 28 के स्ट्राइक रेट से खेलते देखना क्रिकेट फैंस के लिए संभव ही एक अनोखा लम्हा रहा होगा। उन्होंने दूसरी पारी में 104 गेंद खेल कर 30 रन बनाए.
यह भी पढ़ें:
सर रिचर्ड्स और गावस्कर के क्लब में शामिल नितीश रेड्डी, MCG विजिटर बोर्ड पर नाम दर्ज कर रचा इतिहास