नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट में गुजारा हर पल इतिहास दर्ज करता रहा है. हर पारी नए रिकॉर्ड की इबारत लिखता रहा है, लेकिन एक पारी ऐसी है जिसकी मिसाल क्रिकेट के इतिहास में नहीं मिलती. उस कीर्तिमान को सचिन ने आज ही के दिन रचा था. वो रिकॉर्ड था शतकों का शतक.


16 मार्च 2012 को एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेले गए वनडे मुकाबले में जैसे ही सचिन का शतक पूरा हुआ, क्रिकेट के इतिहास में ऐसा रिकॉर्ड हमेशा के लिए दर्ज हो गया, जिसके करीब अभी कोई नहीं है. यह पहला मौका था जब किसी खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक पूरा किया हो.


12 मैचों का लंबा इंतजार


हालांकि, सचिन के लिए इस कीर्तिमान तक पहुंचना आसान नहीं रहा. सचिन के लिए यह शतक इसलिए भी बेहद खास था क्योंकि 100वें शतक तक पहुंचने के लिए उन्हें 12 मैचों का लंबा इंतजार करना पड़ा. वे 90 रनों के करीब पहुंचकर भी आउट हो गए. आखिरकार उनका यह इंतजार बांग्लादेश खिलाफ खत्म हुआ.


सचिन को 100 शतक पूरा करने के लिए 1 साल से भी अधिक समय का लगा. इस दौरान उन्होंने कई सीरीज में बल्लेबाजी की लेकिन उन्हें हर बार मायूसी हाथ लगती रही. हैरानी की बात यह है कि बांग्लादेश के खिलाफ सचिन का यह पहला शतक भी था.


इस शतक के साथ ही सचिन के रिकॉर्ड बुक में एक नया अध्याय भी जुड़ गया. सचिन आईसीसी के द्वारा मान्यता प्राप्त सभी देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने.


शतक के बावजूद इस मैच में टीम को मिली हार


सचिन के इस ऐतिहासिक शतक के बावजूद इस मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. भारत ने सचिन के शतक के बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 289 रन बनाए. सचिन ने 147 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल था.


अपने घर में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने ऑलराउंड प्रर्दशन करते हुए 4 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को पूरा कर लिया.


सचिन के रिकॉर्ड


सचिन अपने करियर में कुल मिलाकर 664 मैच खेले हैं. जिसमें 200 टेस्ट मैच, 463 वनडे और एक टी-20 मैच शामिल है. टेस्ट में सचिन ने 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए जिसमें 51 शतक और 68 अर्द्धशतक शामिल है. टेस्ट क्रिकेट में सचिन का सार्वधिक स्कोर नाबाद 248 रनों का है.


वहीं वनडे में सचिन ने 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए. वनडे में सचिन के नाम 49 शतक और 96 अर्द्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा सचिन ने वनडे में एक दोहरा शतक भी लगाया है. एक टी-20 मैच में सचिन के नाम सिर्फ 10 रन हैं.


दिलचस्प बात ये है कि सचिन ने वनडे में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत पाकिस्तान से की है और साल 2012 से पाकिस्तान के खिलाफ ही अंत किया. इसके ठीक एक साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेलकर क्रिकेट का यह जादूगर हमेशा के लिए क्रिकेट को अलविदा कह गया.