Saurav Ganguly: आज का दिन भारतीय क्रिकेट (Indian cricket) फैंस के लिए बेहद खास है. दरअसल, आज ही के दिन 26 साल पहले लॉर्ड्स (Lords) के मैदान पर भारतीय टीम (Indian Team) के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पहली बार अपना दम दिखाया था. वैसे तो सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने साल 1992 में ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, लेकिन तकरीबन 4 साल तक वह अपनी काबिलियत दिखाने में नाकामयाब रहे.


सौरव गांगुली ने डेब्यू टेस्ट में बनाया शतक


भारतीय टीम (Indian Team) साल 1996 में इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर गई थी. इस टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन (Mohammad Azharuddin) थे. कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) पर अपना भरोसा दिखाया. वहीं, सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने अपने कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन (Mohammad Azharuddin) को निराश नहीं किया. उन्होंने अपने टेस्ट में शतक बनाकर क्रिकेट दिग्गजों को खासा प्रभावित किया. सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने अपनी इस पारी में 301 बॉल पर 20 चौकों की मदद से 131 रन बनाए. इस दौरान दादा तकरीबन 435 मिनट तक क्रीज पर जमे रहे.


भारतीय क्रिकेट के सबसे सफलतम कप्तानों में एक हैं दादा


दरअसल, सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने इस पारी के बाद भारतीय टीम (Indian Team) में अपनी जगह मजबूत कर ली, फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) के अलावा वनडे मैचों में भी सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) बेहद सफल रहे. सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) साल 2000 में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान बने. उन्होंने वीरेन्द्र सहवाग (Virendra Sehwag), युवराज सिंह (Yuvraj Singh), जहीर खान (Zaheer Khan), मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) और आशीष नेहरा (Ashish Nehra) जैसे युवा खिलाड़ियों के साथ मिलकर नई टीम बनाई. गौरतलब है कि साल 2003 वर्ल्ड कप (World Cup 2003) में भारतीय टीम सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) की कप्तानी में फाइनल (Final) तक पहुंची. हालांकि, फाइनल (Final) में आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा.


ये भी पढ़ें-


England के खिलाफ पहले टी20 में टीम की कमान संभाल सकते हैं हार्दिक पांड्या, जानें क्या है इसकी वजह


Sri Lanka के खिलाफ मिली हार से निराश नहीं हैं डेविड वार्नर, आगे की चुनौती के लिए अभी से तैयार