Imad Wasim On Babar Azam: एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली. पूर्व भारतीय कप्तान ने 61 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की पारी खेली. दरअसल, विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में तकरीबन 3 साल बाद शतक बनाया. इससे पहले उन्होंने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया था. विराट कोहली के इस शतक के बाद क्रिकेट दिग्गजों के अलावा दुनियाभर के फैंस लगातार बधाई दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.
'प्लैनेट का बेस्ट क्रिकेटर वापस आ गया है'
अब पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम का विराट कोहली पर ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, विराट कोहली के 71वें शतक के बाद पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने विराट कोहली को टैग करते हुए लिखा कि प्लैनेट का बेस्ट क्रिकेटर वापस आ गया है. जिसके बाद पाकिस्तानी फैंस को यह पसंद नहीं आया. इमाद वसीम के इस ट्वीट के बाद पाकिस्तानी फैन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. वहीं, एक फैन ने कहा कि यह क्रिकेटर बाबर आजम से जलता है इसलिए विराट कोहली के लिए ऐसा ट्वीट किया है.
एशिया कप 2022 के फाइनल में पाक के सामने श्रीलंका
गौरतलब है कि एशिया कप 2022 का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप 2022 का फाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इससे पहले भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में पहुंची थी, लेकिन भारत और अफगानिस्तान फाइनल में जगह नहीं बना सकी. भारतीय टीम को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें-