Ravi Shastri On Virat Kohli: एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली. इस मैच में पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए. विराट कोहली के करियर का यह 71वां शतक है. दरअसल, विराट कोहली ने इससे पहले तकरीबन 3 साल पहले नवंबर 2019 में अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक बनाया था. विराट कोहली के शतक के बाद क्रिकेट दिग्गजों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी थी. हालांकि, एशिया कप 2022 में भारतीय टीम सुपर-4 राउंड से आगे नहीं बढ़ सकी. पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.
इस शतक के बाद विराट कोहली का वजन 5 किलो कम हो गया होगा- शास्त्री
अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली. वहीं, विराट कोहली के 71वें शतक पर भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने मजेदार बयान दिया है. रवि शास्त्री ने कहा कि इस शतक के बाद विराट कोहली का वजन 5 किलो कम हो गया होगा. उन्होंने कहा कि पूरा भारत विराट कोहली के इस शतक का इंतजार कर रहा था, लेकिन बहुत कम लोगों ने सोचा था कि यह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में आएगा. दरअसल, विराट कोहली का इंटरनेशनल टी20 मैच में यह पहला शतक है.
'बंदर अब उसकी पीठ से दूर है'
विराट कोहली के 71वें शतक पर भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री कहते हैं कि आपने 1020 दिनों का जिक्र किया है, मैं कह सकता हूं कि 700 दिन मैं उस ड्रेसिंग रूम में था जब वह हुआ. रवि शास्त्री ने मजाकिया लहजे में कहा कि बंदर अब उसकी पीठ से दूर है. वहीं, एशिया कप 2022 की बात करें तो इस टूर्नामेंट का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप 2022 फाइनल मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-