Michael Vaughan On Virat Kohli: भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली के खराब पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि विराट कोहली कहां गलती कर रहे हैं. दरअसल, इंग्‍लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में विराट कोहली महज 16 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. लॉर्ड्स वनडे के दौरान विराट कोहली अच्छे फॉर्म में लग रहे थे. उन्होंने अपनी पारी की शुरूआत में कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए, लेकिन डेविड विली की बॉल पर जोस बटलर को थमा बैठे.


'विराट कोहली के मूवमेंट या तकनीक में कमी नहीं'


माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि विराट कोहली को खेल से ब्रेक लेने की सख्त जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस वक्त विराट कोहली का ध्यान भटक रहा है, इस वजह से वह गेम पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए इस दिग्गज खिलाड़ी को ब्रेक लेना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि विराट कोहली के मूवमेंट या तकनीक में कमी नहीं है, लेकिन मेरा मानना है कि वह संभवतः फोकस भटकने के कारण वह ऐसी गलती कर जाते हैं.


'विराट कोहली को ब्रेक लेने की जरूरत'


विराट कोहली के खराब फॉर्म पर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा कि मेरा पहले मानना रहा है कि इस खिलाड़ी को ब्रेक लेने की जरूरत है. दरअसल, मुझे लगता है कि गेंद को देखकर उस पर रिएक्‍ट कर मानसिक दृढ़ता की बात है. वहीं, पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान का कहते हैं कि विराट कोहली को फैसला करना पडे़गा कि वह ब्रेक चाहते हैं या खेलना पसंद करेंगे. यह व्यक्तिगत फैसला है. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली को यह खुद सोचना पड़ेगा कि उनके लिए बेस्ट क्या है.


ये भी पढ़ें-


World Cup Super League: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टॉप-8 टीमें करेगी क्वालीफाई, जानें भारत की स्थिति, देखें प्वाइंट्स टेबल


Rishabh Pant पर पूर्व क्रिकेटर का बयान, कहा- यह खिलाड़ी मैच विनर, टीम को बैक करना चाहिए